नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली बुरी खबर सामने आई है। टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। हिना इस गंभीर बीमारी की तीसरी स्टेज पर हैं। अभिनेत्री ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी बीमारी के बारे में खुलासा करते हुए फैंस से प्राइवेसी बनाए रखने की गुजारिश की है। हिना ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए लिखे मैसेज में कहा कि हाल ही में मेरे बारे में फैल रही कुछ अफवाहों के बाद मैं आपके साथ एक जरूरी बात को शेयर करना चाहती हूं। मैं इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हूं।
जांच में पता चला है कि मैं ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हूं। फिलहाल मैं ठीक हूं और इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक होने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं ठीक होने के लिए सब कुछ करने को तैयार हूं। अपने फैंस को संबोधित करते हुए हिना लिखती हैं कि इस बुरे दौर में मैं आपसे अपनी निजता बनाए रखने की उम्मीद करती हूं। आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे लिए इस गंभीर बीमारी से लड़ने में बहुत ही जरूरी है। हिना ने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है ऊपरवाले की दया से मैं पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी। कृपया मेरे लिए दुआ करिए और मुझे इसी तरह अपना प्यार भेजते रहिए।
आपको बता दें कि हिना खान टीवी के पापुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में एक उत्कृष्ट बहू के रूप में फेमस हुई थीं। इसके बाद बिग बॉस सीजन 11 में हिना खान अपनी बहू वाली इमेज को तोड़ते हुए मॉडर्न अवतार में नज़र आईं। इस शो में भले ही हिना फर्स्ट रनर अप बनी थीं, लेकिन उनको यहां से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने ओटीटी पर कुछ फिल्मों में भी बतौर अभिनेत्री काम किया। साथ ही म्यूजिक एल्बम्स में भी हाथ आजमाए।