News Room Post

Actor Mangal Dhillon Dies: मशहूर टीवी और फिल्म एक्टर मंगल ढिल्लों का हुआ निधन, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे अभिनेता

नई दिल्ली। बॉलीवुड से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। टीवी और फिल्म के शानदार अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है। एक्टर के निधन से हर कोई हैरान है। एक्टर मंगल ढिल्लों के निधन की खबर के बाद हिंदी सिनेमा में शोक की लहर है। मंगल ढिल्लों ने अपनी एक्टिंग से कईयों दिलों पर राज किया था। अब अभिनेता के निधन की खबर से हर कोई हैरान है। एक्टर की मौत की वजह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है। अभिनेता काफी समय से बीमार चल रहे थे और इनका इलाज भी चल रहा था। अभिनेता के निधन से हर कोई हैरान है।

एक्टर यशपाल शर्मा ने निधन के खबर की पुष्टि की

अभिनेता मंगल ढिल्लों के निधन की खबर एक्टर यशपाल शर्मा ने दी है। बताया जा रहा है कि एक्टर कैंसर से जूझ रहे थे। काफी समय से एक्टर का इलाज चल रहा था। कैंसर से लड़ते-लड़ते एक्टर 11 जून दिन रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए। एक्टर के निधन से हर कोई सदमे में है। मंगल सिंह ढिल्लों, जिन्हें मंगल ढिल्लों के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय अभिनेता, लेखक, निर्देशक और फिल्म निर्माता थे। उनका जन्म पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपुरा के पास वांडर जटाना में हुआ था। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने जूनून और बुनियाद जैसी शानदार फिल्में की है।

सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

एक्टर के निधन पर सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करते हुए लिखा पंजाबी सिने उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता श्री मंगल ढिल्लों के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। यह भारतीय सिनेमा की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी मोहक आवाज और नाट्य प्रदर्शनों को बहुत से लोग याद करेंगे। मैं शोक संतप्त परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

Exit mobile version