News Room Post

फैन ने पेंसिल से बना डाला रानी चटर्जी का स्केच, प्यार देख गदगद हुई एक्ट्रेस

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ अपने गानों के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस बीते काफी दिनों से अपने पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने खुलकर भोजपुरी सिनेमा और स्टार्स के बारे में बात की थी लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जहां एक फीमेल फैन ने रानी को लाजवाब तोहफा दिया है,जिसे देखकर रानी का दिल भी पिघल गया है। तो चलिए देखते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


फैन का प्यार देख गदगद हुई रानी

रानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो एक इवेंट में पहुंची हैं। ये इवेंट सशक्त नारियों के सम्मान में रखा गया और रानी ने खुद महिलाओं को सम्मानित किया लेकिन इसी बीच शिवानी नाम की फीमेल फैन ने रानी को एक स्कैच गिफ्ट किया, जो उन्होंने खुद अपने हाथों से बनाया था। रानी ने वीडियो शेयर कर फैन को दिल से शुक्रिया भी कहा है। रानी ने लिखा- थैंक्यू, सो मच शिवानी..तुम्हारे लिए दिल से बहुत सारा प्यार। शिवानी ने खुद से पैंटिंग पेंसिल से बनाई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानी के साथ उनकी मां भी साथ में हैं और दोनों को ही स्टेज पर सम्मानित किया गया है।


11 फिल्मों में बिजी रानी

काम की बात करें तो रानी इन दिनों अपनी फिल्म मायके का टिकट कटवा दो पिया की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने सेट से एक वीडियो भी शेयर किया है..जिसमें वो मेकअप करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने  हाल ही में एक साथ 11 फिल्में साइन की हैं। मतलब आने वाला साल रानी के लिए बहुत अच्छा होने वाला है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।

Exit mobile version