नई दिल्ली।जोनास ब्रदर्स का म्यूजिक कॉन्सर्ट हो और प्रियंका चोपड़ा वहां शामिल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। जहां-जहां निक होते हैं, वहां पीसी जरूर होती हैं, अपने पति का हौसला बढ़ाने के लिए। इस बार पीसी को अपने जेठ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में देखा गया, जहां उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी नजर आईं। हालांकि कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर खुद प्रियंका भी हैरान हो गईं। दरअसल एक फैन ने पीसी के सामने निक से शादी करने की बात कही। इसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक था।
फैन संग बातचीत का वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन पीसी से बात करती दिख रही हैं। फैन पीसी से कहती है कि वो निक जोनास को बहुत पसंद करती है और उनसे शादी भी करना चाहती थी, लेकिन आपने कर ली। मैं आपसे बहुत जलन महसूस करती हूं लेकिन मुझे खुशी है कि आपने ऐसा किया। इस पर पीसी हंसते हुए हाथ मिलाते हुए कहती हैं कि मुझे भी खुशी है कि मैंने ऐसा किया। हालांकि फैन की निक को लेकर की गई बातचीत का पीसी पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। वो काफी खुश नजर आईं।
प्रीति और प्रियंका के बीच दिखा बॉन्ड
वहीं कॉन्सर्ट में पीसी के साथ प्रीति जिंटा को देखा गया। दोनों एक्ट्रेसेस की बॉन्डिंग वीडियो में साफ देखने को मिली। इस मौके पर पीसी मल्टी कट ब्लैक ड्रेस में दिखीं जबकि प्रीति जिंटा भी ब्लैक आउटफिट में नजर आई। बता दें कि पीसी और प्रियंका दोनों को 2003 में सनी देओल की फिल्म, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई में साथ देखा गया था। पीसी तो निक से शादी करने के बाद से ही लॉस एंजिल्स में बस गई हैं। वहीं प्रीति जिंटा भी विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद वहां बस गई हैं।