नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल जहां भी जाती है उन्हें देखने वालों का तांता लगा जाता है। यूपी से बिहार तक में एक्ट्रेस की तगड़ी लोकप्रियता देखने को मिलती है। काजल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। काजल राघवानी अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में काजल ने अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे तो चलिए बताते हैं क्या है इन तस्वीरों में खास!!
काजल की लेटेस्ट Photos:
काजल राघवानी ने अपनी कुछ हालिया तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। मिनिमल मेकअप, गुलाबी होंठ, लम्बे बाल और बड़ी-बड़ी आंखों में काजल राघवानी कमाल लग रही हैं। काजल की खूबसूरती देखकर उनके फैंस का दिल जोड़ से धड़कने पर मजबूर हो जाएगा। नेटिजंस काजल राघवानी हुस्न पर कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस की नई भोजपुरी फिल्म ”भौजी” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।
इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। इसके अलावा बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही ”दुल्हन और दहेज़” और ”नौकर बीवी का” जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।