News Room Post

फैंस को नहीं रास आ रहा काजल राघवानी का ये अंदाज, यूजर ने कमेंट कर कहा- ”अब डिमांड घट गया…”

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई काजल की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी क़्वीन काजल राघवानी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल के फैंस उनकी नई फ़ोटोज़ और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। आइए जानते हैं क्या है इस तस्वीर में खास…

काजल राघवानी ने शेयर की फोटो:

काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस खेतों के बीच नीले आसमान तले नीली साड़ी में नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है मानों काजल राघवानी ने आज आसमान से ट्विनिंग करने का मन बना लिया हो। एक्ट्रेस आसमान में दोनों हाथों से दिल बनाती हुई दिख रही हैं। काजल की ये तस्वीर उनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”मुनिया” के सेट से ली गई है। एक्ट्रेस साफ़ तौर पर तस्वीर में अपने शूट के आउटफिट में ही नजर आ रही हैं।

फैंस को नहीं पसंद आया काजल का अंदाज:

लेकिन, लगता है फैंस को काजल राघवानी का ये अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया…तभी एक फैन ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ”अब डिमांड घट गया काजल रघवनी जी का अब स्मार्ट नाही लगती ओर अब बूढ़ी भी हों गई।” हालांकि, ऐसे कई फैंस भी हैं जो एक्ट्रेस के हुस्न की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ”अतिसुंदर” एक अन्य फैन ने लिखा- ”तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते है ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है” एक दूसरे यूजर ने लिखा- ”आपका फिल्म बहुत अच्छा लगता है काजल जी देखने में” इसी तरह कई यूजर हैं जो अभिनेत्री पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही ”मुनिया” और ”बड़की बहू छुटकी बहू2” जैसी फिल्मों में नजर आयेंगी।

Exit mobile version