News Room Post

Amitabh Bachchan: 79 साल की उम्र में महानायक की हाई Kick देख इंप्रेस हुए फैंस, कमेंट कर लिखा-फायर

Amitabh Bachchan: दरअसल एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिसमें अमिताभ बच्चन कुछ ऐसा करते दिख  रहे हैं कि हर कोई हैरान है। बता दें कि टाइगर श्रॉफ हीरोपंती 2  की तैयारियों में लगे हैं और एक्टर के एक्शन सीन्स से हर कोई प्रभावित है।

नई दिल्ली। एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की जान हैं।  90 के दशक से लेकर अभी तक स्क्रीन पर महानायक का जलवा जारी है। भले ही अमिताभ बच्चन की उम्र 79 हो गई हो लेकिन आज भी वो एक्टिंग और फिटनेस के मामले में किसी भी यंग स्टार को टक्कर दे सकते हैं। ये साबित होता है उनकी हालिया तस्वीरों से..जो इंस्टाग्राम पर छा चुकी है। एक्टर का ये अवतार फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है। हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है। फोटोज को एक्टर टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

टाइगर श्रॉफ ने महानायक को कहा धन्यवाद

दरअसल एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिसमें अमिताभ बच्चन कुछ ऐसा करते दिख  रहे हैं कि हर कोई हैरान है। बता दें कि टाइगर श्रॉफ हीरोपंती 2  की तैयारियों में लगे हैं और एक्टर के एक्शन सीन्स से हर कोई प्रभावित है। खुद अमिताभ बच्चन एक्टर के एक्शन से प्रभावित हुए और हाई किक करने की सोची। महानायक ने टाइगर की तरह हाई किक करते हुए कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जिसमें वो किक करते दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘टाइगर श्रॉफ को ऐसे फ्लेक्सिबल किक मारकर लाइक्स देखने के बाद मैंने सोचा मैं भी ट्राई करूं। उम्मीद है कि मुझे थोड़े लाइक्स मिलेंगे’।


बड़े स्टार्स ने किया रिएक्ट

अमिताभ के पोस्ट डालते ही एक कोई उसपर रिएक्ट करने लगा। कई बड़े स्टार्स ने एक्टर की हाई किक की तारीफ की है। खुद टाइगर श्रॉफ ने महानायक को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की। अपने नाना की हाई किक पर नातिन नव्या नवेली ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने  कमेंट करते हुए लिखा- फायर। इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह, हुमा कुरैशी, नव्या नंदा, अभिषेक बच्चन ने भी पोस्ट पर रिएक्ट किया। फैंस ने एक्टर की हाई किक देख हैरान और खुश हैं कि एक्टर इस उम्र में भी इतने फिट हैं।

Exit mobile version