News Room Post

इस एक्टर के साथ अक्षरा सिंह का घर बसता देखना चाहते हैं फैंस, कहा- बहुत क्यूट हो

Akshara singh-Pradeep pandey: एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-चिंटू जी से टक्कर कोई भी हीरो नहीं ले सकता है क्योंकि इनके जैसा टैलेंट किसी में भी नहीं है.. इसलिए मैं इन्हें सभी हीरो से ज्यादा पसंद करती हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बहुत ही सुंदर जोड़ी आप दोनों की दिल छू गए।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह लगातार फिल्मों और गानों में सक्रिय हैं। एक्ट्रेस की फिल्में अग्निसाक्षी, ऐसा पति मुझे दे भगवान रिलीज हो चुकी है और फैंस को भा भी रही हैं। काम से समय निकाल कर एक्ट्रेस को बाबा भोलेनाथ की पूजा करते हुए देखा गया, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस और प्रदीप पांडे चिंटू का रोमांटिक रोमांस वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं और फैंस को भी ये जोड़ी बहुत पसंद आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


रोमांटिक हुए अक्षरा और चिंटू

अक्षरा सिंह ने रोज की तरह अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है, जिसमें वो एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू के साथ दिख रही हैं। दोनों ने मिलकर जबर रोमांटिक रील बनाई है,जिसे देखकर आपके अंदर का रोमांस भी जाग जाएगा। दोनों स्टार्स को अपनी फिल्म अग्निसाक्षी के गाने मन जोहे हमार दुल्हनिया हो..” पर डांस करते देखा जा रहा है। अक्षरा ने इस मौके पर ब्लू कलर का प्यारा सा सूट पहना है,जबकि चिंटू ने कैजुअल ड्रेस पहनी है। दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। फैंस भी अक्षरा और प्रदीप को एक साथ देखकर खुश हैं।


यूजर्स कर रहे जोड़ी की तारीफ

एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-चिंटू जी से टक्कर कोई भी हीरो नहीं ले सकता है क्योंकि इनके जैसा टैलेंट किसी में भी नहीं है.. इसलिए मैं इन्हें सभी हीरो से ज्यादा पसंद करती हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बहुत ही सुंदर जोड़ी आप दोनों की दिल छू गए। एक अन्य ने लिखा-आप दोनों एक साथ में बहुत क्यूट लगते हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप दोनों शादी करना,, जब भी करें,आपकी जोड़ी अच्छी लगती है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो अक्षरा सिंह और प्रदीप पांडे दोनों एक साथ कई फिल्में कर चुके हैं,जिसमें लैला-मजनू, विवाह-2 और सौगंध गंगा मईया की शामिल हैं।

Exit mobile version