News Room Post

Prithviraj Trailer Out: फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का शानदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, अक्षय कुमार के लुक के दीवाने हुए फैन्स, मानुषी चिल्लर का भी भाया अंदाज

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार कभी अपने किसी बयान, ट्वीट या फिर किसी और चीज को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों वो अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया, जिसमें अक्षय के लुक ने लोगों का दिल जीत लिया। सुबह से ही इस फिल्म का नाम ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसी से लोगों में इस फिल्म को लेकर होने वाली उत्सुकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। फैंस अब बेसब्री से अक्षय की इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर सोमवार यानी 9 मई को जारी कर दिया गया है। फिल्म के इस ट्रेलर को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इस ट्रेलर में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का दमदार किरदार  निभाते नजर आ रहे हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आ रही हैं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म में 1191 और 1192 के दौरान पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच के हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया गया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। वो इस फिल्म में कवि चंद्रवरदाई के किरदार में नजर आएंगे।

वहीं, संजय दत्त काका कान्हा की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। आशुतोष राणा जयचंद और मानव विज मोहम्मद गौरी का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी अहम भूमिकार निभाते दिखाई देंगे। डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फैन्स को अक्षय कुमार का शाही अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। काफी लंबे समय से अपनी रिलीज के इंतजार में अटकी ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”शौर्य और वीरता की अमर कहानी… ये है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की।”

यशराज फिल्म के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म पहले साल 2020 में दिवाली के अवसर पर रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और रिलीज की डेट बार-बार टलती गई। हालांकि, अब ये फिल्म अगले महीने हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी। अब देखना ये है कि फिल्म पृथ्वीराज बॉक्सऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाएगी।

Exit mobile version