News Room Post

Shahrukh Khan: शाहरुख खान और हर्शील का वीडियो देख फैंस हुए इंप्रैस, यूजर्स बोले- दिलों के बादशाह हैं SRK

Shahrukh Khan: वायरल भयानी ने एक पोस्ट साझा की जिसमें शाहरुख खान अपने सबसे प्यारे और स्पेशल फैन हर्शील के साथ बातचीत कर रहे हैं। किंग खान और हर्शील के बीच के इस मूमेंट को देखकर हर कोई एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहा हैं। शाहरुख खान ने हर्शील के माथ पर किस भी किया। हर फैन की तरह हर्शील के चेहरे पर भी अपने फेवरेट से मिलने की खुशी साफ दिख रही हैं।

नई दिल्ली। इन दिनों सबके ऊपर आईपीएल का फीवर चढ़ा हुआ हैं। बीते गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच खेला गया। जहां केकेआर ने आरसीबी को बुरी तरह से शिकस्त दी। IPL 2023 के अपने इस पहले ही मैच में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से हार का स्वाद चखाया। इस मैच के दौरान केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी मौजूद थे। केकेआर की जीत के बाद किंग खान के कई ऐसे मूमेंट्स थे जो कैमरे में कैद हुए और उसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। उसी में से एक वीडियो जिसमें शाहरुख खान अपने फैंस से मिले, जिनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।

शाहरुख खान अपने फैन से मिले

दरअसल, वायरल भयानी ने एक पोस्ट साझा की जिसमें शाहरुख खान अपने सबसे प्यारे और स्पेशल फैन हर्शील के साथ बातचीत कर रहे हैं। किंग खान और हर्शील के बीच के इस मूमेंट को देखकर हर कोई एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहा हैं। शाहरुख खान ने हर्शील के माथ पर किस भी किया। हर फैन की तरह हर्शील के चेहरे पर भी अपने फेवरेट से मिलने की खुशी साफ दिख रही हैं। हर्शील ने बादशाह को आई लव यू कहा जिसके बाद शाहरुख ने उन्हें लव यू टू भी बोला। एक्टर ने हर्शील को मैच देखने आने के लिए शुक्रिया कहा और उनके साथ फोटो क्लिक करवाई।

यूजर्स ने की प्यार की बरसात

अब बादशाह के इस वीडियो को देखकर यूजर्स उन पर प्यार की बरसात कर रहे हैं। एक श्रुति नाम की यूजर ने लिखा एक कारण के लिए राजा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ऐसे ही किंग खान नहीं कहते गोल्डन हार्ट है शाहरुख सर का। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा सुनहरी दिल वाला आदमी हमेशा के लिए शाहरुख का पसंदीदा। रिया नाम की यूजर ने लिखा मैं भगवान से केवल यही दुआ करती हूं कि मुझे शाहरुख खान जैसा पति मिले।

Exit mobile version