News Room Post

Farah Khan: Trolling पर फराह खान ने बयां किया अपना दर्द, कहा- ‘दुख होता है जब मेरे बच्चों को…’

farah khan

मुंबई। फिल्म निर्माता फराह खान का कहना है कि भले ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब किसी भी त्योहार के दौरान उनके बच्चों तो ट्रोल किया जाता है तो बहुत बुरा लगता है। फराह ने चैट शो ‘पिंच बाय अरबाज खान’ में अभिनेता अरबाज खान के साथ बातचीत की।

फराह ने कहा कि यह सवाल वास्तव में मुझे परेशान करता है, कि मेरे बच्चे हिंदू हैं या मुस्लिम। पहले मैं दिवाली और ईद पर अपने बच्चों की फोटो पोस्ट करती थी, मैंने ऐसा करना बंद कर दिया है। मैं धार्मिक त्योहारों के दौरान तस्वीरें पोस्ट नहीं करती हूं। फराह ने बताया कि कैसे उसके बच्चों को उनकी धार्मिक मान्यताओं को लेकर ट्रोल किया गया है।

तीस मार खान को लेकर अभी भी ट्रोल होने को लेकर उन्होंने कहा कि कई लोगों ने और भी बदतर फिल्में की हैं, लोगों ने बहुत बुरा काम किया है, और आप अभी भी वहीं अटके हुए हैं। बातचीत का पूरा एपिसोड 1 सितंबर को क्यूप्ले के यूट्यूब चैनल, जी5 और माई एफएम पर रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version