News Room Post

Fan slapped Prabhas: फीमेल फैन ने एयरपोर्ट पर मारा बाहुबली एक्टर प्रभास को चांटा!, गाल सहलाते रह गए बेचारे एक्टर, देखें वीडियो

Fan slapped Prabhas: एक्टर के गाल पर थप्पड़ मारने के बाद भी फीमेल फैन काफी खुश नजर आईं, हालांकि ये प्रभास के लिए शॉकिंग था। काम की बात करें तो प्रभास की सालार साल के आखिर में रिलीज होने वाली है लेकिन एक्टर की फिल्म शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ क्लैश करने वाली है

PRABHAS

नई दिल्ली। फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। उनसे बात करने के लिए, उन्हें छूने के लिए फैंस कुछ भी कर सकते हैं, हालांकि कुछ फैंस एक्साइटमेंट में ऐसा कुछ कर देते हैं,जो लाइमलाइट में आ जाता है। ऐसा ही कुछ बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ हुआ, जहां एक फीमेल फैन ने एक्टर को एक्साइटमेंट में गाल पर चांटा मार दिया। हालांकि चांटे का वीडियो काफी पुराना है लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या है, जो आपको हिला कर रख सकता है।


काफी पुराना है वीडियो

वीडियो काफी पुराना है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सालार एक्टर एयरपोर्ट पर हैं। तभी एक फीमेल फैन आकर एक्टर के साथ फोटो क्लिक कराने की रिक्वेस्ट करती है। प्रभास अच्छे से फैन के साथ फोटो क्लिक कराते हैं। फीमेल फैन की खुशी का ठिकाना नहीं है,वो प्रभास को देखकर उछल रही हैं,तभी जाते जाते एक्साइटमेंट में फैन एक्टर के गाल पर थप्पड़ मार देती हैं। हालांकि वो बहुत धीरे होता है, लेकिन इसके बाद एक्टर अपना गाल सहलाते दिखते हैं। प्रभास को भी कुछ समय तक समझ नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है। वीडियो साल 2009 का बताया जा रहा है।


वायरल हुआ फैन का वीडियो

एक्टर के गाल पर थप्पड़ मारने के बाद भी फीमेल फैन काफी खुश नजर आईं, हालांकि ये प्रभास के लिए शॉकिंग था। काम की बात करें तो प्रभास की सालार साल के आखिर में रिलीज होने वाली है लेकिन एक्टर की फिल्म शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ क्लैश करने वाली है। दोनों ही फिल्में 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जो बॉक्स ऑफिस के लिए भी अच्छा नहीं है। माना जा रहा है कि दो मेगा स्टार्स की फिल्म एक साथ रिलीज होने से फैंस और बॉक्स ऑफिस दोनों बंट जाएंगे, जोकि अच्छा नहीं है।

Exit mobile version