News Room Post

Fighter Movie Star Cast: बालाकोट एयर स्ट्राइक से इंस्पायर्ड है ”फाइटर”! टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे भी फिल्म में बनें ”फाइटर पायलट”, देखें पूरी कास्ट

नई दिल्ली। ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मच अवेटेड फिल्म ”फाइटर” का टीजर और पोस्टर्स सामने आने के बाद से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। बता दें कि ‘फाइटर’ का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है। यह फिल्म निर्माता के रूप में सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता आनंद की पहली फिल्म है। सिद्धार्थ आनंद, इससे पहले ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सफल एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। जैसा कि हमने बताया ”फाइटर” लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।

खबरों की माने तो ”फाइटर” फिल्म भारतीय वायु सेना के द्वारा 26 फरवरी 2019 को को किये गए बालाकोट एयर स्ट्राइक से इंस्पायर्ड है। जिसमें ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर समेत टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर चेहरों ने फाइटर पायलट की भूमिका निभाई है। तो चलिए आज हम अपने इस रिपोर्ट में आपको फिल्म ”फाइटर” के सभी फाइटर पायलट्स से रूबरू कराते हैं।

ऋतिक रौशन

ग्रीक गॉड कहे जाने वाले हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रौशन फिल्म ”फाइटर” में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की भूमिका निभा रहे हैं, जिनका कोड नेम पैटी है। फिल्म में ऋतिक एक स्क्वाड्रन पायलट हैं जो ड्रैगन यूनिट का हिस्सा रहते हैं।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण फिल्म ”फाइटर” में स्क्वाड्रन लीडर मिनल राठौड़ की भूमिका निभा रही हैं, जिनका कोड नेम मिन्नी है। फिल्म में दीपिका भी एक स्क्वाड्रन पायलट हैं जो ऋतिक के ड्रैगन यूनिट का हिस्सा रहती हैं।

अनिल कपूर

फिल्म ”एनिमल” की बेतहाशा सक्सेस के बाद अब एक बार फिर बॉलीवुड के एजलेस एक्टर अनिल कपूर फिल्म ”फाइटर” में फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आएंगे। अनिल कपूर इस फिल्म में कैप्टन राकेश जय सिंह बने हैं जिसका कोड नेम रॉकी है। रॉकी, पैटी और मिनी के ड्रैगन यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं।

करण सिंह ग्रोवर

छोटे पर्दे शाहरुख़ खान कहे जाने वाले लवर बॉय एक्टर करण सिंह ग्रोवर ”फाइटर” के जरिये अपना बिग बॉलीवुड कमबैक करने जा रहे हैं। करण सिंह ग्रोवर इस फिल्म में स्क्वाड्रन पायलट सरताज गिल ”ताज” की भूमिका में नजर आएंगे जो ड्रैगन यूनिट का हिस्सा हैं।

अक्षय ओबेरॉय

एक्टर अक्षय ओबेरॉय भी फिल्म ”फाइटर” के स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान की भूमिका में नजर आएंगे। इनका कोड नेम बैश है और ये ऋतिक की ड्रैगन यूनिट में वेपन सिस्टम ऑपरेटर हैं।

इसके अलावा इस फिल्म में एक्टर महेश शेट्टी भी फाइटर पाइलट की भूमिका में नजर आने वाले हैं तो वहीं छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर की गर्लफ्रेंड का किरदार अदा करती हुई नजर आएंगी। फिल्म में पैटी के पिता की भूमिका तलत अजीज ने निभाई है। बता दें कि इस फिल्म को असम के तेजपुर वायु सेना स्टेशन, कश्मीर के वायु सेना स्टेशन और हैदराबाद के डंडीगल वायु सेना अकादमी में शूट किया गया है। ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version