News Room Post

Fighter Update: पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के बारे में किया खुलासा

नई दिल्ली। फिल्म पठान को लेकर लगातार बातचीत चल रही है और अब क्योंकि इंटरव्यू का सिलसिला शुरू हो चुका है तो पठान के डायरेक्टर पठान फिल्म, शाहरुख खान, सलमान खान, आदित्य चोपड़ा और अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। हमने आपको पहले बताया है डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया है कैसे शाहरुख खान को पठान फिल्म के लिए राजी किया गया। इसके अलावा सिद्धार्थ आनंद ने एक इटंरव्यू में ये भी खुलासा किया कि कैसे सलमान खान और शाहरुख खान के आपसी संबंध कितने अच्छे हैं और खूबसूरत हैं। इसी इंटरव्यू में डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक और खुलासा किया है यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

डायरेक्टर सिद्धार्थ ने अपनी आने वाली फिल्म फाइटर पर जिक्र किया है। पिंकविला के रिपोर्टर की तरफ से जब सिद्धार्थ आनंद से उनकी आने वाली फिल्म फाइटर के विषय में पूछा तो ज्यादा कुछ बताने से तो निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बचते हुए दिखाई दिए। लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि जिस तरह से पठान फिल्म को सफलता मिली है फाइटर फिल्म इससे कहीं और ज्यादा बेहतरीन है।

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपने इंटरव्यू में कहते हैं, “फाइटर एक ऐसी फिल्म है जो एक अलग तरह की फिल्म है और मैं बहुत खुश हूं कि पठान के बाद फाइटर मेरी अगली फिल्म है। क्योंकि पठान ने एक्शन के मामले में एक मानक मना दिया है। वहीं फाइटर इस मामले में उससे पूरी तरह से अलग है। ऋतिक रोशन की फाइटर फिल्म पठान से बिल्कुल ही भिन्न है। दर्शकों ने इससे पहले भारत में, फाइटर फिल्म के जैसा कुछ और नहीं देखा होगा। ये ऐसा कुछ है जो हम पहली बार करने जा रहे हैं। हम उसे बड़े स्तर पर बना रहे हैं। और भारत जैसे देश में इतने बड़े स्तर पर इस तरह का काम कर पाना सम्भव नहीं है।”

आगे उन्होंने कहा वो फिल्म के बारे में ज्यादा बात तो करना नहीं चाहेंगे लेकिन जब लोग फाइटर फिल्म के टीज़र और ट्रेलर को देखेंगे वो लोगों को अचम्भित कर देगा। पठान फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया लेकिन वो 25 जनवरी और 2 अक्टूबर के अलावा दूसरी डेट का भी विचार कर रहे हैं। वॉर फिल्म 2 अक्टूबर को और पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी। फाइटर फिल्म 2024 में सिद्धार्थ आनंद की रिलीज़ होने वाली अगली फिल्म है।

ऋतिक रोशन के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, “ऋतिक रोशन जिस तरह से सेट पर चलते हैं अपने आप ही वहां पर एक चमक आ जाती है। वो अच्छे दिखते हैं साथ ही साथ वो हमारे काम को भी आसान कर देते हैं। हमें बस ऋतिक रोशन के चलने का स्टाइल कैमरे में कैद करना होता है।

Exit mobile version