नई दिल्ली। साल 2024 का आगाज हो चुका है। हर साल नई फिल्में रिलीज होती है और साल 2024 फिल्मों के मामले में शानदार रहने वाला है। इस साल आमिर खान भी लाल सिंह चड्ढा के बाद कमबैक करने वाले हैं और शाहरुख खान भी एक्शन से भरी फिल्मों के साथ लौटेंगे। इसके अलावा हर साल की तरह अक्षय कुमार भी साल में 4 फिल्में लेकर आएंगे.. लेकिन सीक्वल के मामले में ये साल काफी आगे रहने वाला है क्योंकि 2024 में 1 नहीं बल्कि 5 फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन से हैं।
पुष्पा 2
कोविड में रिलीज हुई मल्टी लेंग्वेज फिल्म पुष्पा तो आपको याद होगी। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब इसी साल अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 रिलीज होगी।
इंडियन 2
27 साल बाद सनी देओल का देश प्रेम एक बार फिर देखने के मिलेगा। साल 1996 में आई फिल्म इंडियन तो याद होगी, जिसमें सनी देओल ने एक पुलिस वाले का रोल प्ले किया था। अब मेकर्स 27 साल बाद फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं।
लव सेक्स और धोखा-2
लव सेक्स और धोखा फिल्म का भी सीक्वल इसी साल आ रहा है। फिल्म का पहला पार्ट साल 2010 में आया। इस बार फिल्म में टीवी एक्ट्रेस Nimrat Kaur Ahluwalia दिखने वाली है, जिन्होंने छोटी सरदारनी में काम किया था।
स्त्री 2
इसी साल राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर हॉरर- कॉमेडी फिल्म स्त्री-2 भी रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था और फैंस को फिल्म भा गई थी। इस बार फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना,पंकज त्रिपाठी दिखने वाले हैं।
लाइफ इन मेट्रो -2
लाइफ इन मेट्रो का भी सीक्वल इसी साल रिलीज होगा। हालांकि फिल्म का नाम “मेट्रो इन दिनों” होगा। एक बार फिर फिल्म में खट्टी-मिट्ठी लव स्टोरी देखने को मिलेगी।