नई दिल्ली। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 69वें एडिशन के लिए नॉमिनेशन का आगाज हो गया है और इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 12वीं फेल और एनिमल का डंका बजा है। लिस्ट में जवान ने भी बाजी मारी है लेकिन सबसे ज्यादा नामांकन एनिमल को मिला है, जिसे 19 कैटेगरी में सिलेक्ट किया है, जबकि 12वीं पास को टॉप कैटेगरी में रखा गया है। तो चलिए जानते हैं कि बेस्ट एक्ट्रेस और एक्टर के लिए किन स्टार्स को नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि अवॉर्ड 28 जनवरी को होने वाले हैं।
Here are the nominations for the 69th #HyundaiFilmfareAwards2024 with #GujaratTourism.https://t.co/olFXXawV0p
— Filmfare (@filmfare) January 15, 2024
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 69वें एडिशन के लिए नॉमिनेशन लिस्ट
बेस्ट फिल्म-
ओएमजी- 2
पठान
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
12वीं फेल
एनिमल
युवा
And so it begins, the press conference for the upcoming 69th #HyundaiFilmfareAwards 2024 with #GujaratTourism on 28th January in Gandhinagar, Gujarat! ❤️
Present are our esteemed guests – (From left): Janhvi Kapoor, Jitesh Pillaai, Editor, Filmfare, Karan Johar, Rohit Gopakumar,… pic.twitter.com/dbMpDSBSAg
— Filmfare (@filmfare) January 15, 2024
बेस्ट डायरेक्टर
विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
अमित राय (OMG 2)
एटली (जवान)
करण जौहर (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
सिद्धार्थ आनंद (पठान)
Mr. Hareet Shukla, Principle Secretary, Gujarat Tourism on what this association with the Filmfare Awards means to its Vibrant state at the Press Conference for the upcoming 69th #HyundaiFilmfareAwards 2024 with #GujaratTourism on 28th January in GIFT City, Gujarat! ❤️… pic.twitter.com/Aj7CpjeirC
— Filmfare (@filmfare) January 15, 2024
बेस्ट एक्टर इन लीड रोल(मेल)
शाहरुख खान (डंकी)
शाहरुख खान (जवान)
सनी देओल (गदर 2)
रणबीर कपूर (एनिमल)
रणवीर सिंह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
विक्की कौशल (सैम बहादुर)
#VarunDhawan on what it means to be honoured. with a Filmfare Award at the Press Conference for the upcoming 69th #HyundaiFilmfareAwards 2024 with #GujaratTourism on 28th January in GIFT City, Gujarat! ❤️@HyundaiIndia @GujaratTourism pic.twitter.com/7WnHeO7iCH
— Filmfare (@filmfare) January 15, 2024
बेस्ट एक्टर इन लीड रोल(फीमेल)
आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
तापसी पन्नू (डंकी)
दीपिका पादुकोन (पठान)
भूमि पेडनेकर (थैंक्स फॉर कमिंग)
कियारा आडवाणी (सत्यप्रेम की कथा)
रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे)
Nominations for Best Film for the upcoming 69th #HyundaiFilmfareAwards 2024 with #GujaratTourism on 28th January in Gandhinagar, GIFT City, Gujarat! ❤️ pic.twitter.com/yOSl76RF2V
— Filmfare (@filmfare) January 15, 2024
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल(मेल)
बॉबी देओल (एनिमल)
तोता रॉय चौधरी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
आदित्य रावल (फ़राज़)
अनिल कपूर (एनिमल)
विक्की कौशल (डंकी)
इमरान हाशमी (टाइगर 3)
#JanhviKapoor, #VarunDhawan and #KaranJohar seen lighting the auspicious lamp at the press conference for the upcoming 69th #HyundaiFilmfareAwards 2024 with #GujaratTourism on 28th January in Gandhinagar, Gujarat! ❤️ pic.twitter.com/RWk1sAq9aA
— Filmfare (@filmfare) January 15, 2024
बेस्ट स्टोरी
अनुभव सिन्हा (भीड़)
अमित राय (omg-2)
पारिजात जोशी और तरूण डुडेजा (धक-धक)
करण श्रीकांत शर्मा (सत्यप्रेम की कथा)
देवाशीष मखीजा (जोराम)
एटली (जवान)
इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
सिद्धार्थ आनंद (पठान)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल(फीमेल)
रत्ना पाठक शाह (धक-धक)
तृप्ति डिमरी (एनिमल)
यामी गौतम (OMG- 2)
जया बच्चन (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
शबाना आज़मी (घूमर)
शबाना आज़मी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)