News Room Post

फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला ने शुरू की ऑनलाइन क्लास, कंगना रनौत ने लिया एडमिशन

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान फिल्ममेकर करण जौहर से लेकर एक्ट्रेस विद्या बालन और कंगना रनौत अपने फैंस के लिए कौशल बढ़ाने का नया तरीका लेकर आए हैं। वे अपने दोस्त और फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला की ऑनलाइन कोर्सेस कराने वाली कंपनी से जुड़ने की अपील कर रहे हैं।

रॉनी स्क्रूवाला के इस पहल को प्रमोट करते हुए करण जौहर ने एक वीडियो संदेश साझा किया है। अपने  संदेश में उन्होंने कहा, ‘मेरा विश्वास है कि सीखने की उम्र कभी खत्म नहीं होती है। मैं हमेशा यह सोचता हूं कि मैंने फिल्ममेकिंग से लेकर व्यापार के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कौशल को सीखा होता। मुझे इसका मौका कभी नहीं मिला क्योंकि मैंने काम करना बहुत जल्दी शुरू कर दिया था। लेकिन आज जब हम इस तरह की परिस्थिति में हैं जिसके बारे में हमने कभी नहीं सोचा था। इस दौरान काफी ऐसे लोग हैं जो अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं। वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो अपनी नौकरी खो रहे हैं या फिर जिन्हें खोने का डर भी है। इस समय यह कंपनी सभी को काफी कुछ सीखने का मौका दे रही है।’

वहीं विद्या बालन ने देश की महिलाओं से गुजारिश करते हुए कहा, ‘देश भर की महिलाओं से मैं यह कहना चाहती हूं कि अगर आपके पास लैपटॉप नहीं भी है फिर भी आप इस समय नई चीज सीख सकती हैं।

लॉकडाउन और मौजूदा परिस्थिति से हम बहुत जल्दी पार पा लेंगे लेकिन इस समय यह जरूर है कि आप खुद को अपग्रेड करें। मैं रॉनी को बहुत लंबे समय से जानती हूं। मुझे पता है कि जब वह किसी चीज को शुरू करते हैं तो वह उसके नींव से जुड़कर उसे सफल करने में जी जान लगा देते हैं।’

इसके अलावा कंगना रनौत ने तो रॉनी की इस पाठशाला में एडमीशन भी ले लिया है। वह डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से जुड़ी गई हैं। अपने अनुभव को साझा करते हुए वह कहती हैं, ‘मैंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से स्क्रीन राइटिंग का कोर्स किया है। मैं अधिक समय तक न्यूयॉर्क में नहीं ठहर पाई थी  इसलिए मैंने वह कोर्स भारत से ऑनलाइन पूरा किया। उस अनुभव ने मुझे काफी कुछ सीखने में मदद की। मेरे अच्छे दोस्त रॉनी ने मुझे अपनी ऑनलाइन कंपनी के बारे में बताया।  मैंने तुरंत ही डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमीशन ले लिया। यह कोर्स मैं लंबे समय से करना चाहती थी।’

Exit mobile version