नई दिल्ली। जैसे-जैसे हम इस साल के यानी 2023 के खत्म होने के करीब पहुंच रहे हैं, वैसे ही हम साल की बेहतरीन चीज़ों को याद करते हैं। बात जब बेहतरीन की हो तो हम भला भारतीय सिनेमा को कैसे भूल सकते हैं। इस साल भारतीय सिनेमा ने हमको एक से बढ़ कर एक सफल फ़िल्में दी हैं, जिन्होनें बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में झंडे गाड़े और कई माइलस्टोन स्थापित किये। इस साल कई ऐसी फ़िल्में आई जिन्होनें पिछले 1-2 सालों से चले आ रहे बॉयकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड को भी खत्म कर दिया और दर्शक एक बार फिर पहले की तरह हुजूम में सिनेमाघरों के बाहर नजर आए। तो चलिए आज जानते हैं उन 5 निर्माताओं के बारे में जिनकी फ़िल्में इस साल की सर्वाधिक सफल फ़िल्में रहीं, जिन्हें दर्शकों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
करण जौहर
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने इस साल फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से सात साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में वापसी की। इस फिल्म को करण की धर्मा प्रोडक्शन के तले बनाया गया था। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही। इस फिल्म से करण जौहर एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आनंद पंडित
मशहूर फिल्ममेकर आनंद पंडित ने 25 अगस्त, 2023 को ट्रॉन एक्का की रिलीज के साथ हलचल मचा दी। राजेश शर्मा द्वारा निर्देशित और यश सोनी, मल्हार ठाकर, मित्रा गढ़वी और हितू द्वारा अभिनीत गुजराती फिल्म कनोडिया ने अपने पहले सप्ताह में ही सभी रिकार्ड्स को तोड़कर ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल कर लिया और अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बन गई है।
कलानिधि मारन
सन ग्रुप के संस्थापक कलानिधि मारन ने तमिल ब्लॉकबस्टर जेलर के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स के महत्व और साख को और बढ़ाया। थलाइवा रजनीकांत अभिनीत, यह फिल्म सुपरस्टार के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी। मलयालम उद्योग से मोहनलाल, बॉलीवुड से जैकी श्रॉफ और कन्नड़ से शिव राजकुमार भी रजनीकांत के साथ इस फिल्म में नजर आए थे।
अनिल शर्मा
निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म, गदर 2, जो गदर: एक प्रेम कथा (2001) की अगली कड़ी है, ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत, गदर 2 को इसकी रिलीज पर मिली-जुली समीक्षा मिली, लेकिन जल्द ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये फिल्म एक सनसनीखेज हिट बन गई। महज 60 करोड़ के बजट में बनी यह फ़िल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज़ हुई, जिसने अपने बजट के मुकाबले दुनिया भर में ₹691.08 करोड़ (US$87 मिलियन) की कमाई की। गदर 2 वर्तमान में 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में तीसरे स्थान पर है और अब तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है।
आदित्य चोपड़ा
यशराज फिल्म्स, जिसके अध्यक्ष निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा हैं, ने ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता के माध्यम से भारतीय सिनेमा में नंबर वन प्रोडक्शन हाउस के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी किस्त है, जिसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं। 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से, फिल्म ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है और 225 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले 1,050.30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। यह अंततः भारत में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई और प्रमुख विदेशी बाजारों में रिकॉर्ड स्थापित किया।