News Room Post

पहले पिटाई फिर सफाई, Rahat Fateh Ali Khan के Violent वायरल वीडियो का पूरा सच

नई दिल्ली। मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फ़तेह अली खान को भला कौन नहीं जानता है। उनकी जितनी पॉपुलैरिटी पाकिस्तान में है उतनी ही लोकप्रियता हिंदुस्तान में भी है। सिंगर ने ‘ओ रे पिया, तेरे मस्त मस्त दो नैन, जिया धड़क धड़क, सजदा’ जैसे कई पॉपुलर बॉलीवुड गाने गाये हैं। अक्सर अपने गानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहने वाले राहत फ़तेह अली खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। लेकिन इस बार मामला सिंगिंग का नहीं है दरअसल, राहत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राहत एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इस वीडियो में सिंगर शराब की बोतल के लिए अपनेक नौकर को पीट रहे हैं। तो आइये आपको बताते हैं पूरा माजरा।

एक्स पर इनदिनों पाकिस्तानी सिंगर राहत फ़तेह अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहत फ़तेह अली खान एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि राहत युवक को एक शराब की बोतल के ऊपर बेरहमी से पीट रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद रहत फ़तेह अली खान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना होने लगी। नेटिजन्स राहत को जमकर ट्रोल करते भी नजर आ आ रहे हैं।

लेकिन अब इसी बीच राहत फ़तेह अली खान ने अपने इस वीडियो के ऊपर सफाई दी है। सिंगर ने वीडियो जारी कर अपने इस कृत्य पर सफाई दी है। राहत के साथ इस वीडियो में वो युवक (जिसे राहत फ़तेह अली खान ने पीटा) और उसके पिता भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहत कहते हैं कि- ”ये एक उस्ताद और शागिर्द के बीच की बात है। अगर शागिर्द अच्छा काम करता है तो हम उसे प्यार भी करते हैं। ये मेरे बच्चे की तरह है लेकिन अगर शागिर्द कोई गलती करता है तो उस्ताद को पूरा हक़ है उसे डाटने का।” इसके बाद राहत के बगल में खड़ा युवक बताता है कि उसने पीर बाबा का दम किया पानी का बोतल गुमा दिया था जिस वजह से उस्ताद जी (राहत फ़तेह अली खान) गुस्सा थे। युवक ने बताया कि- ”गुस्से के तुरंत बाद उस्ताद जी ने मुझसे माफ़ी भी मांगी। जो ये वीडियो वायरल कर रहे हैं, ये बस हमारे उस्ताद जी को बदनाम करने की साजिश है।”

Exit mobile version