नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि एक्टर की फिल्म रंग दे बसंती यूट्यूब पर भी गर्दा उड़ा रही है। फिल्म ने एक ही दिन में 3 मिलियन व्यूज कमा लिए थे और फिल्म मिलियन के पार जा चुकी है लेकिन हम यहां खेसारी की नई फिल्म की जानकारी लेकर आए हैं जो नवरात्रों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला लुक भी रिलीज हो चुका है,जो फैंस को बहुत दमदार लग रहा है।तो चलिए जानते हैं कि खेसारी लाल यादव कौन सी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।
नए पोस्टर के साथ खेसारी
एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है। उन्होंने अपराधी नाम की फिल्म का पहला लुक और पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में एक्टर बहुत धाकड़ अवतार में दिख रहे हैं। एक्टर ने बड़ी-बड़ी मूछें रखी हुई हैं और उन्हीं पर ताव दे रहे हैं। पोस्टर शेयर कर खेसारी ने लिखा-दुर्गा पूजा के शुभ अवसर आप सभी के नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहल बा ‘अपराधी’! कहानी पूरा टाइम सीट से बांध के रखी आप सब के। आनंद उठाइब जा जरूर। लव यू। खेसारी ने ये तो खुलासा कर दिया है कि फिल्म नवरात्रि में रिलीज होगी लेकिन ट्रेलर को लेकर सस्पेंस बनाकर रखा है।जब पोस्टर इतना धमाकेदार है तो ट्रेलर कितना शानदार होगा।
बैक टू बैक रिलीज हो रहे गाने
फैंस भी पोस्टर को देखकर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा-मैं इस फिल्म को बहुत दिनों से इंतजार कर रहा था खेसारी भाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की जगह कोई नहीं ले सकता। एक अन्य ने लिखा-इस दशहरा आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहे हैं “अपराधी” लेकर। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स दिख जाएंगे। काम की बात करें तो खेसारी ने हाल ही में कई गाने रिलीज हुए हैं,जिसमें हल्का साउंड, गजबे कमर, माहौल बदल दह शामिल है।