News Room Post

Mc Stan: पहले विराट कोहली और अब शाहरुख खान, एमसी स्टैन ने किंग खान को पीछे कर बनाया यह रिकॉर्ड

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 का खिताब जीतने के बाद एमसी स्टैन की पॉपुलैरिटी और बढ़ती जा रही है। शो में जाने से पहले एमसी स्टैन की फैंन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी लेकिन अब उनको चाहने वालो की संख्या और ज्यादा बढ़ गई है शायद यही वजह रही रैपर के जीतने की वजह की उन्हें लोगों ने काफी संख्या में वोट किया था। उन्होंने शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को पीछे कर बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल की। बिग बॉस जीतने के बाद कई लोगों ने उनपर आरोप लगाया कि एमसी स्टैन को बिग बॉस ने जिताया है तो वहीं किसी ने उनका सपोर्ट कर बताया कि एमसी स्टैन ही डिजर्व करते थे। बिग बॉस के बाहर आते ही एमसी कई रिकॉर्ड तोड़ते दिखे, उन्होंने पहले विराट का रिकॉर्ड तोड़ा और अब शाहरुख खान को भी उन्होंने एक चीज में पछाड़ दिया है।

एमसी स्टैन ने बनाया नया रिकॉर्ड

दरअसल, बिग बॉस से बाहर आने के बाद एमसी कल यानी 16 फरवरी को इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे जिसमें उन्हें 541k  लोगों ने ज्वाइन किया। यह काफी बड़ी संख्या है। एमसी केवल 10 मिनट के लिए ही लाइव आए थे वहीं शाहरुख खान की बात करें तो शाहरुख खान के लाइव में लगभग 255K व्यूज तक आते है, अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि एमसी की कितनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं बिग बॉस के बाद बाकी कंटेस्टेंट की बात करें तो वह भी लाइव आए लेकिन उनके में भी इतने व्यूज नहीं आए थे।

दूसरे कंटेस्टेंट के लाइव व्यूज

बिग बॉस से निकलने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी भी लाइव आई थी जिन्हें दर्शक घर में काफी पसंद कर रहे थे। उनके में 80k व्यूज थे, वहीं अर्चना गौतम जिन्हें किचन क्वीन कहा जाता था उनके भी 22k व्यूज थे, वहीं शालीन के इंस्टाग्राम लाइव में 20k व्यूज आए।  वहीं घर से निकलने के बाद अब्दु रोजिक के इंस्टा लाइव में 28K व्यूज आए थे।

Exit mobile version