नई दिल्ली। बिग बॉस 16 का खिताब जीतने के बाद एमसी स्टैन की पॉपुलैरिटी और बढ़ती जा रही है। शो में जाने से पहले एमसी स्टैन की फैंन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी लेकिन अब उनको चाहने वालो की संख्या और ज्यादा बढ़ गई है शायद यही वजह रही रैपर के जीतने की वजह की उन्हें लोगों ने काफी संख्या में वोट किया था। उन्होंने शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को पीछे कर बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल की। बिग बॉस जीतने के बाद कई लोगों ने उनपर आरोप लगाया कि एमसी स्टैन को बिग बॉस ने जिताया है तो वहीं किसी ने उनका सपोर्ट कर बताया कि एमसी स्टैन ही डिजर्व करते थे। बिग बॉस के बाहर आते ही एमसी कई रिकॉर्ड तोड़ते दिखे, उन्होंने पहले विराट का रिकॉर्ड तोड़ा और अब शाहरुख खान को भी उन्होंने एक चीज में पछाड़ दिया है।
एमसी स्टैन ने बनाया नया रिकॉर्ड
दरअसल, बिग बॉस से बाहर आने के बाद एमसी कल यानी 16 फरवरी को इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे जिसमें उन्हें 541k लोगों ने ज्वाइन किया। यह काफी बड़ी संख्या है। एमसी केवल 10 मिनट के लिए ही लाइव आए थे वहीं शाहरुख खान की बात करें तो शाहरुख खान के लाइव में लगभग 255K व्यूज तक आते है, अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि एमसी की कितनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं बिग बॉस के बाद बाकी कंटेस्टेंट की बात करें तो वह भी लाइव आए लेकिन उनके में भी इतने व्यूज नहीं आए थे।
After Bigg boss
Priyanka insta live :- 80k
Archana insta live :- 22k
Shalin insta live :- 20k
Abdu insta live :- 28kTotal 151k
Mc Stan :- 541kAt this moment this guy is probably the most popular guy in India! I think sare contestant Total bhi 541k nahin hoga #McStan pic.twitter.com/VuuEFfSMKD
— JᎥyadur? (@iamJiyadur_) February 16, 2023
दूसरे कंटेस्टेंट के लाइव व्यूज
बिग बॉस से निकलने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी भी लाइव आई थी जिन्हें दर्शक घर में काफी पसंद कर रहे थे। उनके में 80k व्यूज थे, वहीं अर्चना गौतम जिन्हें किचन क्वीन कहा जाता था उनके भी 22k व्यूज थे, वहीं शालीन के इंस्टाग्राम लाइव में 20k व्यूज आए। वहीं घर से निकलने के बाद अब्दु रोजिक के इंस्टा लाइव में 28K व्यूज आए थे।