News Room Post

Shahrukh-Gauri Love Story: गौरी से शादी के लिए शाहरुख ने बोला था बड़ा झूठ, 5 साल तक परिवार वालों से छिपाया था ये बड़ा सच, फिर की 3 बार शादी, जानें वजह

नई दिल्ली। ओम शांति ओम का ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा कि अगर “किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की साजिश में लग जाती हैं”। भले ही ये डायलॉग शाहरुख ने अपनी फिल्म में बोला हैं लेकिन उनकी असल जिंदगी के लव स्टोरी में भी ये डायलॉग उतना ही सटीक बैठता हैं। क्योंकि शाहरुख खान ने गौरी खान को दिल से चाहा और उन्हें आखिर तमाम मुश्किलों के बाद अपना बना ही लिया। वैसे तो बॉलीवुड में कई पॉपुलर जोड़ियां हैं लेकिन सबसे बेस्ट जोड़ी शाहरुख खान और गौरी खान की हैं। फैंस इस जोड़ी को खूब प्यार देते हैं और प्यार करें भी क्यों नहीं। भले इनकी शादी ने जिंदगी के कई साल देख लिए हो। लेकिन इनमें प्यार अभी भी वैसा का वैसा ही हैं। लेकिन इस जोड़ी ने एक दूसरे का प्यार पाने के लिए और एक दूसरे के साथ के लिए काफी पापड़ बेले थे। तो आईये आपको इनके जीवन की जुड़ी कुछ सच्चाई से रूबरू कराते हैं। तो शायद ही आप इनके बारे में जानते होगें।

गौरी शाहरुख  का मिलन

गौरी खान को जब शाहरुख ने पहली बार देखा तब वो 14 साल की थी और शाहरुख 19 के थे। शाहरुख ने जब गौरी को देखा तो उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया और वो बस उन्हें देखते ही रह गए। ये लव एट फर्स्ट साइट था। इस दौरान शाहरुख ने गौरी से बात करने की पहल की तो गौरी ने मना कर दिया था। काफी कोशिशों के बाद गौरी उनसे बात करने के लिए राजी हुई। एक बार शाहरुख को बिना बताए गौरी अपने दोस्तों के साथ मुम्बई आ गई थी । इस बात का पता जब शाहरुख को चला तब वे मुम्बई आकर एक बीच में गौरी को ढूंढने लगे।

गौरी के लिए शाहरुख की दीवानगी

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उस समय वे गौरी के लिए इतने पागल थे कि गौरी अगर स्विमसूट पहनती या बालों को खुला रखती तो वो उनसे लड़ने लगते थे। क्योंकि जब गौरी अपने बालों को खोला करती थीं तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती थीं। ऐसे में शाहरुख खान नहीं चाहते थे कि उनकी गौरी को कोई दूसरा लड़का देखे। शाहरुख और गौरी की रियल लव स्टोरी में भी फिल्मों की तरह ही काफी मुश्किलें आईं थी। लेकिन तमाम मुश्किलों को पार करते हुए दिलवाला अपनी दुल्हनिया ले ही गया। गौरी पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, तो वहीं शाहरुख खान मुस्लिम हैं। तो आम परिवार की तरह गौरी के घरवालों को भी ये रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। शुरुआती दौर में गौरी के परिवार वालों को इंप्रेस करने के लिए शाहरुख खान ने 5 सालों तक हिंदू होने का नाटक किया था। बता दें गौरी का नाम पहले गौरी छिब्बर था। शाहरुख खान से शादी के बाद उन्होंने छिब्बर सरनेम हटा कर खान कर लिया। गौरी और शाहरुख साल 1991 में 25 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे थे। आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी ने पहले कोर्ट मैरिज की फिर दोनों का निकाह हुआ इस दौरान गौरी का नाम आयशा पड़ा। उसके बाद इन दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की ।

Exit mobile version