News Room Post

Bigg Boss 14 Finale: इन कारणों से इस बार अलग रहा ‘बिग बॉस’ का ये सीज़न, हुआ कुछ ऐसा जो पहले कभी नहीं हुआ था!

bigg boss 14

नई दिल्ली। टीवी का सबसे फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने आप में सबसे विवादित शो रहा है। इसका 14वां सीजन रविवार को यानी आज खत्म होने वाला है। बता दें कि आज की रात पता चल जाएगा कि बिग बॉस 14 का विनर कौन होगा। वैसे ‘बिग बॉस’ का हर सीज़न अपने पिछले सीज़न से कुछ ना कुछ अलग होता है, ऐसे में ‘बिग बॉस 14’ कई मायनों में सबसे अलग रहा है। गौरतलब है कि इस सीजन में कुछ ऐसी  घटनाएं हुईं, जो बिग बॉस के किसी भी सीजन में पहले कभी नहीं देखी गई थीं। ये सीज़न क्यों ख़ास रहा चलिए हम आपको बताते हैं।

‘बिग बॉस’ का हाउस वैसे तो हल सीजन में अलग ही नजर आता है। ओमंग कुमार द्वारा तैयार किये गये ‘बिग बॉस’ हाउस का लुक इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला। क्योंकि इस बार बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के लिए थिएटर, स्पा, रेस्टोरेंट और बीबी मॉल की व्यवस्थ भी की गई थी। कंटेस्टेंट्स ने इन एरिया का इस्तेमाल टास्क और प्रदर्शन के हिसाब कर रहे थे।

वहीं शो में पहली बार ऐसा हुआ कि पिछले सीजन के जो प्रतिभागी थे, वो भी इस सीजन में नजर आए। ऐसे में इस बार शो की शुरुआत में दो ‘बिग बॉस’ विनर्स और एक रनरअप दिखाई दीं। हालांकि ये तीनों ही विनर की दौड़ में नहीं थे, लेकिन शो के शुरुआत में ये कुछ दिन के लिए घर का हिस्सा बने रहे। माना जा रहा है कि शो की टीआरपी बढ़ाने को लेकर ऐसा फैसला लिया गया था। इनमें ‘बिग बॉस 13’ विनर सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस 11 रनरअप हिना खान, बिग बॉस 7 विनर गौहर खान आदि का नाम शामिल है।

इसके अलावा घर में जाने वाले हर कंटेस्टेंट का कोरोनाकाल को देखते हुए कोविड टेस्ट किया गया। उन्हें घर में प्रवेश मिले, इससे पहले कुछ दिन के लिए उनको क्वारंटाइन किया गया। चूंकि कोरोना काल में इस बार यह सीजन शुरू हुआ था, ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी के अलावा पूरे सीज़न में भी कोरोना की वजह से लाइव ऑडियंस शो का हिस्सा नहीं बन पाई।

इन सबके अलावा इस बार सबसे ख़ास बात ये रही चैलेंजर्स जो सिर्फ कुछ दिन के लिए शो में आए थे और उनको मौका मिला था ट्रॉफी जीतने का, ऐसे हक़दारों में राखी सावंत, अर्शी खान, कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी, राहुल महाजन और विकास गुप्ता शामिल रहे। इनमें से बाकी सब बाहर हो गए बस राखी सवांत टॉप 5 में अपनी जगह परकरार रखे हुए हैं।

Exit mobile version