News Room Post

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार उनके नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन, युवा प्रतिभाओं को मिलेगा सहयोग

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवाले सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स जैसे हमेशा उनके दिल के करीब रहे क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को सहयोग देने के लिए अभिनेता के नाम से एक फाउंडेशन का गठन करेंगे। इसका नाम सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) रखा जाएगा।

अभिनेता के परिवार ने पटना के राजीव नगर इलाके में स्थित उनके बचपन के घर को उनके प्रशंसकों के लिए एक स्मारक में तब्दील करने के अपने फैसले का भी ऐलान किया है। उनकी तेरहवीं पर दिए गए एक बयान में यह ऐलान किया गया, जहां सुशांत के परिवार के सदस्यों ने इस बात पर अपनी इच्छा जताई कि अपने प्यारे गुलशन को उनके प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जिंदा रखने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने अपने बेटे की शादी की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि उनका इरादा अगले साल फरवरी या मार्च के करीब शादी करने का था। केके सिंह ने एंटरटेनमेंट पोर्टल तड़का बॉलीवुड को बताया, “इस पर बात हुई थी। उसने बोला था कि कोरोना में तो नहीं, फिर उसके बाद एक फिल्म आ रही है, वो कर लेंगे। उसके बाद फरवरी-मार्च में देखते हैं, करेंगे। यही लास्ट बात हुई थी उसके साथ मेरी।”

ज्ञात हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि की गई है।

Exit mobile version