News Room Post

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मिल रहे फ्री टिकट, दिए जा रहे कई ऑफर्स

The Kashmir Files: साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों और नरसंहार को दिखाती, इस फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। चर्चा का विषय बनी ये फिल्म अब एक और वजह से सुर्खियों में आ गई है।

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) सुर्खियों में बनी हुई है। पहले उसकी कहानी और ट्रेलर को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे, जिसकी वजह से इस फिल्म का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था। अब फिल्म के रिलीज होने के बाद दर्शक और क्रिटिक्स फिल्म को काफी पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। ये फिल्म काफी कम स्क्रीन्स में रिलीज की गई है और इसका टिकट भी मशक्कत से मिल रहा है। साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों और नरसंहार को दिखाती, इस फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। चर्चा का विषय बनी ये फिल्म अब एक और वजह से सुर्खियों में आ गई है। देश में कई लोग यूथ्स को ये फिल्म देखने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स भी दे रहे हैं। इसका मकसद लोगों को कश्मीर के इतिहास से अवगत कराना है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जो खाने पर डिसकाउंट से लेकर फिल्म देखने तक के पैसे रिफंड करने की बात कर रहे हैं।

विवेक राजन अग्निहोत्रि के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 11 तारीख को रिलीज हुई थी। फिल्म मेकर्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की साथ ही उनकी तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया पर ये भी बताया कि प्रधानमंत्री ने भी फिल्म की तारीफ की। सोशल मीडिया पर फिल्म देखकर थियेटर से निकले रोते हुए दर्शकों के कई फोटोज और वीडियोज सामने आ रहे हैं इससे पता चलता है कि ये फिल्म लोगों के दिलों को किस हद तक छू पाई है।

एक ट्विटर यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘सूरत-गुजरात में डायमंड कटिंग और पॉलिशिंग यूनिट के मालिक रामभाई द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए अपने सभी इम्प्लॉईज को टिकट के पैसे दे रहे हैं।’

सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल है, जिसमें एक कैफे के पैम्फलेट पर लिखा है कि कश्मीर फाइल्स का टिकट दिखाने वाले को खाने पर 10% डिसकाउंट दिया जाएगा। पोस्ट करने वाले सख्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘बेलगाम में वाकई ऐसा हो रहा है।’

Exit mobile version