News Room Post

Friendship Day: बॉलीवुड की वो फिल्में जहां पेश की गई है दोस्ती की मिसाल, खास होगा आपका संडे

नई दिल्ली। हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के महीने के पहले दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। यह दिन खास तौर पर दोस्ती के नाम होता है। इस दिन को हर कोई अपने-अपने दोस्तों के साथ मनाते हैं। कोई अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके यह दिन मनाता है तो कोई दोस्त को घर पर बुलाकर परिवार के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करता है। स्कूल लाइफ से लेकर वर्किंग क्लास तक, हर उम्र में दोस्त आपके सामने होते हैं। हमारी जिंदगी में हर इंसान को एक खास दोस्त की जरूरत है। फिल्मी कहानियों से लेकर असल जिंदगी में हर किसी को दोस्त की जरूरत होती है। दोस्ती की कहानियों पर आधारित कई फिल्में भी बनाई गई हैं।

शोले

दोस्ती पर आधरित बॉलीवुड में बनी फिल्म शोले काफी चर्चित है। दोस्ती के नाम पर जब भी फिल्म का जिक्र किया जाएगा, तो शोले का नाम सबसे पहले आएगा। साल 1975 में बनी फिल्म शोले में जय-वीरू की दोस्ती हिंदी फिल्मों की शानदार दोस्ती की मिसाल पेश करती है। फिल्म में दोनों हमेशा एक-दूसरे के लिए जान देने के लिए तैयार दिखे हैं।

थ्री ईडियट्स

फ्रेंडफिश डे के दिन जो फिल्में देखनी लाजमी हो जाती हैं, उन फिल्मों में पहला नाम आमिर खान, शर्मन जोशी और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ है। यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में तीनों अलग-अलग तरह की मानसिकता से प्रभावित होते हैं।  इसके बावजूद उनकी दोस्ती कभी नहीं टूटती।

दिल चाहता है

दिल को छू लेने वाली फिल्म है दिल चाहता है। जिसमें तीन दोस्तों गजब कहानी दिखाई गई है। इस मूवी में तीन दोस्त मतभेद के बावजूद एक-दूसरे की बात को समझने की कोशिश करते हैं।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

फिल्म में दोस्ती की अलग मिसाल पेश की गई है। जो कहानी को एक अलग तरह से बयां करती है। यह फिल्म इंसानों की जिंदगी में दोस्ती के खास महत्व को दिखाती है।

Exit mobile version