News Room Post

Bigg Boss 17 Latest: एक्स वाइफ को धोखा देने से लेकर इन्फ्लुएंसर को शादी का प्रपोजल भेजने तक… आयशा खान ने मुनव्वर पर लगाए संगीन आरोप

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 का खेल अब अपने पूरे शबाब पर है। घर में इन दिनों एक से बढ़कर एक हंगामे देखने को मिल रहे हैं। शो के बुधवार के एपिसोड में भी खूब सारा ड्रामा देखने को मिला जहां आयशा खान ने मुनव्वर फारुखी पर एक के बाद संगीन आरोप लगाए। दरअसल, मुनव्वर ने आयशा को नॉमिनेट किया और कहा कि आयशा इस शो में सिर्फ नेम-फेम के लिए आईं हैं। ये सुनते ही आयशा खान आग बबूला हो गईं और मुनव्वर पर एक के बाद एक संगीन आरोपों की बारिश कर दी। आयशा ने इस एपिसोड में मुनव्वर के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किये, तो चलिए जानते हैं विस्तार से…

मुनव्वर ने किया था एक्स वाइफ को चीट

आयशा खान ने शो में दावा किया कि मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दिया था। आयशा ने दावा किया कि जब कॉमेडियन नाजिला के साथ इन्वॉल्व थे उस वक़्त वो शादीशुदा थे।

फेमस इंफ्लुएंसर को भेजा मैरिज प्रपोजल

आयशा ने बताया कि मुनव्वर जब नाजिला और उनके (आयशा) के साथ टू-टाइमिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक फेमस इंफ्लुएंसर को मैरिज प्रपोजल भी भेजा था। आयशा ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि वो उस लड़की के साथ चंडीगढ़ गए थे और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को इस बारे में पता नहीं था। आयशा ने कहा- ‘आपके पास एक्स गर्लफ्रेंड थी, जिसे आपने स्टैंडबाय पर रखा,उस वक्त एक्स वाइफ भी थी और फिर आपने एक इंफ्लुएंसर को भी रिश्ता भेज दिया।’

एक साथ कई लड़कियों के साथ इंवॉल्व थे मुनव्वर 

अंकिता, ईशा और अभिषेक के साथ बात करते हुए आयशा ने कहा कि जब मुनव्वर ने उस लड़की को रिश्ता भेजा था तो उस वक्त वो नाजिला को डेट कर रहा था। फिर अंकिता ने पूछा कि आप (आयशा) नाजिला और वो लड़की एक साथ मुनव्वर की जिंदगी में थे? तो आयशा ने इसका जवाब ‘हां’ में दिया।

नाजिला का क्रिप्टिक पोस्ट

बता दें कि आयशा के इन आरोपों के बाद मुनव्वर ने अगले ही दिन आयशा से जाकर बात की और सभी घरवालों के सामने माफ़ी भी मांगी। इस दौरान कॉमेडियन रोने भी लग गए। इसके बाद नाजिला के बारे में बात करते हुए मुनव्वर ने कहा कि नाजिला ने उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और उसके बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया।

घर के अंदर हुए इस ड्रामें के बाद मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाज़िला ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि- ”यह शर्म की बात है कि लोग अपने बचाव के लिए झूठ बोलते हैं।” बता दें कि इन तमाम विवादों के बीच फैंस भी नाजिला और आयशा खान के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। जबकि मुनव्वर के फैंस उनके साथ खड़े हो रखे हैं।

Exit mobile version