नई दिल्ली। बॉलीवुड में फिल्मों का सिलसिला तो हमेशा ही जारी रहता है। कई फिल्मों की शूटिंग कई-कई दिनों तक चलती रहती है तो वहीं कुछ फिल्मों की शूटिंग बहुत जल्द हो जाती है। हर कोई शूटिंग खत्म होने के बाद अपनी फिल्म के रिलीज का इंतजार करता है। बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्टर्स ऐसे है जिन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली लेकिन अपनी फिल्म को रिलीज होता नहीं देख पाए और रिलीज होने के पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक उनमें से एक है। सतीश कौशिक का हाल ही में निधन हो गया है उनके निधन के बाद सारा बॉलीवुड दुखी है। सतीश ने कई शानदार फिल्में की है, वहीं एक्टर कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाले थे हालांकि, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई लेकिन फिल्म अभी सिनेमाघरों पर दस्तक नहीं दे पाई उससे पहले ही एक्टर हम सब को छोड़कर चले गए, इस लिस्ट में सिर्फ सतीश कौशिक नहीं बल्कि कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस है जिन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की लेकिन रिलीज के पहले ही उनका स्वर्गावास हो गया। आइए जानते है उनके बारे में-
श्री देवी-
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूरी की मां और बोनी कपूर की पत्नी श्री देवी भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी कमी आज भी पूरा बॉलीवुड महसूस करता है। अभिनेत्री ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया था। अभिनेत्री के निधन से हर कोई हैरान था, लेकिन अभिनेत्री अपनी आखिरी फिल्म जीरो के रिलीज होने के पहले ही हम सबको अलविदा कह चुकी थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस का कैमियो था।
सुशांत सिंह राजपूत-
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का झटका तो आज तक लोगों को याद है। एक्टर ने साल 2020 में अपने फ्लैट पर फांसी लगा ली थी। इनकी मौत के बाद इनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी जिसने सभी की आंखों को नम कर दिया था।
ऋषि कपूर-
ऋषि कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक है। ऋषि कपूर अपने निधन के पहले ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग कर रहे थे लेकिन इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के पहले ही एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गए, जिसके बाद इस फिल्म को परेश रावल ने पूरा किया था।
दिव्या भारती-
दिव्या भारती बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, इनकी मौत से पूरे बॉलीवुड को झटका लगा था। दिव्या भारती की मौत साल 1993 में हुई थी, एक्ट्रेस की मौत के बाद इनकी 5 फिल्में रिलीज हुई थी।