News Room Post

Losing Blue Tick On Twitter: रश्मि देसाई से लेकर नरगिस फाखरी तक.., ब्लू टिक हटने पर इन सितारों ने दिया ऐसा रिएक्शन

नई दिल्ली। आज सुबह से ही ब्लू टिक की हर जगह चर्चा हो रही है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को सभी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए है। यह लेगेसी वेरिफाइड के तहत जिनको ब्लू टिक मिला था उनके अब हटा दिया गया है। दरअसल, पहले जितने सफल पत्रकार, सितारे, खिलाड़ी, नेता या कॉमेडियन थे उनको ब्लू टिक की सुविधा मिली हुई थी जिसे लेगेसी वेरिफाइड कहा जाता है। अपने अकाउंट को वेरिफाई कराने के लिए कोई पैसे नहीं देने होते थे लेकिन जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लागू कर दिया। अब ऐसे में कई बड़े-बड़े सितारों का ब्लू टिक हट गया है। शाहरुख खान, सलमान खान, अरविंद केजरीवाल, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन जैसे सितारों का ब्लू टिक हट चुका हैं।

वीर दास ने दी प्रतिक्रिया

वहीं कंगना रनौत, एनटीआर जूनियर का अभी भी ब्लू टिक बरकरार है। अब ऐसे में जिन सितारों का ब्लू टिक हट गया है उन्होंने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कॉमेडियन वीर दास ने अपने ब्लू टिक जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘मुझे यह दुनिया पसंद है। किसी कलाकार को सत्यापित करने के लिए टिकट खरीदें, टिक नहीं..’

नरगिस फाखरी

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘मैं वास्तव में यहां कभी नहीं आती। मैंने अभी देखा कि मैं अब उस नीली चीज़ से सत्यापित नहीं हूँ। तो अब नीले चेक वाला हर व्यक्ति इसके लिए शुल्क अदा करता है। हम्म ठीक है। अगर हर कोई इसे खरीद सकता है तो फिर क्या फायदा..’

प्रकाश राज

बॉलीवुड में विलेन के किरदार को निभाने वाले प्रकाश राज ने भी ब्लू टिक हटने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा- ‘अलविदा #ब्लू टिक …. आपके होने से अच्छा लगा…मेरी यात्रा..मेरी बातचीत..मेरा साझाकरण… मेरे लोगों के साथ जारी रहेगा…आप ख्याल रखें..’

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने भी ब्लू टिक हटने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा- ‘हर चीज के बारे में बस अद्भुत लग रहा है ✨ इस सुबह के बारे में मुझे नहीं पता! लेकिन… @एलोन मस्क। मुझे तुमसे प्यार है..’

Exit mobile version