नई दिल्ली। बॉलीवुड में दिवाली पार्टीज का सिलसिला शुरू हो चुका है। मनीष मल्होत्रा की ग्रैंड दीवाली पार्टी सेलिब्रेशन के बाद अब मशहूर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने प्री-दिवाली पार्टी का आयोजन किया। जिसमें बी-टाउन के तमाम फ़िल्मी सितारें एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल लुक से इस पार्टी में अपने जलवे बिखेरते नजर आए। इस पार्टी में सलमान खान, कटरीना कैफ,अनिल कपूर, नुसरत भरूचा, अलाया एफ, करिश्मा तन्ना, अर्चना पूरन सिंह और परमित सेठी, आयुष्मान खुराना, इब्राहिम अली, पूजा हेगड़े, मनीष पॉल, संजय कपूर और महीप कपूर, वरुण धवन, हुमा कुरैशी, सोहा अली खान और कुणाल खेमू जैसी कई फ़िल्मी हस्तियों ने शिरकत की। तो चलिए आपको रमेश तौरानी की स्टार स्टडेड दिवाली पार्टी की कुछ खास तस्वीरें दिखाते हैं।
बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों मे हैं। सलमान ने बड़े ही डैशिंग लुक के साथ रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शिरकत की। सलमान के पार्टी में पहुंचते ही सभी कैमरे उनकी तरफ घूम गए।
टाइगर की जोया यानी की कटरीना कैफ भी इस पार्टी में पहुंची। खूबसूरत लहंगे में कटरीना इस दौरान किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थी। कटरीना ने यहां अनिल कपूर से गले मिलकर मुलाकात की।
इस पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैंडसम हंक बनकर पहुंचे।
रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी मे पूजा हेगड़े भी शामिल होने पहुंची। इस दौरान पूजा ने इंडो वेस्टर्न लुक कैरी किया था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रहीं थी।
इस पार्टी में ऋतिक रौशन की कजिन पश्मीना रौशन भी पहुंची। खूबसूरत वाइन कलर के लहंगे में पश्मीना काफी एलिगेंट नजर आईं। बता दें कि पश्मीना जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली है।
इस दीवाली बैश में जहां गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता समेत पूरे परिवार के साथ पहुंचे। वहीं श्रिया शरण ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। हैंडसम अनिल कपूर ने भी इस पार्टी में स्टाइलिश एंट्री मारी।
बी-टाउन के खूबसूरत कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी हाथों में हाथ डाले नजर आए। इस दौरान कृति व्हाइट लहंगे में बेहद ग्लैमरस दिखीं, वहीं पुलकित सम्राट डैशिंग नजर आए।
नुशरत भरुचा, और अलाया फर्नीचरवाला ने अपने ग्लैमरस अंदाज में जहां पार्टी में शिरकत की। तो वहीं इब्राहिम अली खान की नवाबी एंट्री ने सारी लाइमलाइट चुरा ली।
इस पार्टी में अगर सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने खींचा तो वो पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने, जो अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ इस पार्टी में पहुंची थी। इस दौरान ब्लैक साड़ी में सुष्मिता बेहद गॉर्जियस लगीं।