News Room Post

OTT Web Series Sequels: The Family Man से लेकर Pataal Lok तक, इन सीरीज के बनेंगे Sequels, पढ़ें लेटेस्ट अपड़ेट

mirzapur and family man

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से भले ही सिनेमाघर बंद थे, जिसके कारण दर्शकों ने अपने मनोरंजन के लिए ओटीटी की ओर रुख किया। घर बेठे हो रहे एंटरटेनमेंट को भारतीय दर्शकों ने काफी पसंद किया। यही कारण है कि इंडस्ट्री के बड़े कलाकार लगातार अपनी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। अब ओटीटी फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। कई फेमस वेब सीरीज के सीक्वल बनने जा रहे हैं, जिनमें द फैमिली मैन सीज़न 3, मिर्जापुर 3, पातालोक 2 जैसी बड़ी सीरीज शामिल हैं। जिसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Delhi Crime Season 2

दिल्ली क्राइम को साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसमें शेफाली शाह डिप्टी कमिश्नर वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका नजर आईं। इस सीरीज का हर एपिसोड सस्पेंस से भरा है। बता दें कि इस सीरीज की देश-दुनिया में काफी तारीफ हुई है। इसे 48वें एमी पुरस्कारों में बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार भी मिला है। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आने वाला है, जो 2021 के अंत में रिलीज होगा।

PATAL LOK Season 2

क्राइम थ्रिलर की बेस्ट सीरीज में सबसे पहला नाम पाताल लोक का आता है। जब ये सीरीज रिलीज हुई थी तो इस पर खूब बवाल हुआ था। इसमें एक पत्रकार की हत्या की साजिश में गिरफ्तार 4 क्रिमिनल्स की कहानी दिखाई गई है। जो काफी शानदार तरीके से दिखाई गई है। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आने वाला है, जो साल 2021 के एंड या साल 2022 की शुरुआत तक रिलीज हो सकती है।

The Family Man 3

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ था। ये सीरीज ओटीटी की फेमस सीरीज में से एक हैं। ये सीरीज लोगों को खूब पसंद आई थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ये सीरीज श्रीकांत नाम के एक मिडिल क्लास आदमी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते है। इसमें दिखाया गया है कि श्रीकांत सरकारी कर्मचारी है जो कि अपने परिवार की जिम्मेदारियों और अपने नौकरी के बीच काफी परेशान रहते है और उसके परिवार वाले उससे काफी नाखूश रहते हैं। अब इस सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Mirzapur 2

अमेजॉन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर को काफी पसंद किया जाता है। इस सीरीज के 2 सीजन रिलीज कर दिए गए हैं। पंकज त्रिपाठी और अली फजल की इस वेब सीरीज को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। ऐसे में अब फैंस को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है। कहा जा रहा है कि इसका तीसरा सीजन साल 2021 के एंड या साल 2022 की शुरुआत तक रिलीज हो सकता है।

Exit mobile version