नई दिल्ली। सिनेमाघरों में एक बार फिर सबको हंसाने के लिए फुकरे की टीम तैयार है। पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी,वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह की मंडली ने हंगामा करने की तैयारी कर ली है। दो फ्रेंचाइजी के बाद फिल्म के मेकर्स तीसरा पार्ट लेकर आने का ऐलान कर चुके हैं। फिल्म का पहला पोस्टर और ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी और फिल्म का ट्रेलर कब आएगा।
कल आएगा फिल्म का ट्रेलर
एक्सेल मूवी ने फिल्म के पोस्टर्स शेयर किया है और इसके साथ ट्रेलर के रिलीज की तारीख भी अनाउंस की है। पहले बात करते हैं पोस्टर की। पोस्टर में चूंचा यानी वरूण शर्मा दिख रहे हैं। उनका अवतार भी काफी यूनिक है क्योंकि वो एक पीले पक्षी के रूप में दिख रहे हैं। चेहरे पर एक बड़ी सी चोंच लगा रखी है। वाकई एक्टर का अवतार देखकर ही फैंस अपनी हंसी नहीं रोक रहे हैं। पोस्ट के साथ ही फिल्म के ट्रेलर के रिलीज की भी अनाउंसमेंट हो गई है। ट्रेलर कल यानी 5 सितंबर को रिलीज होने वाला है। अब आज का इंतजार है और फुकरे-3 की टीम कल आपके सामने होगी।
सभी स्टार्स के रिलीज हुए पोस्टर्स
वरुण शर्मा के अलावा पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह का भी पोस्टर सामने आ गए हैं। ऋचा चड्ढा पोस्टर में एक नेता के तौर पर दिख रही हैं, जबकि पंकज त्रिपाठी गुंडा बन जमीन पर बैठे दिख रहे हैं। अभी तक रिलीज हुए सारे पोस्टर्स ही काफी दिलचस्प हैं, बाकी कल रिलीज होने वाले ट्रेलर के बाद आपका मजा दोगुना होने वाले हैं। पोस्टर्स को शेयर कर एक्सल मूवीस ने लिखा- फुकरों से अभी मिलेंगे, बाद में नहीं, पिक्चर के पहले आता है ट्रेलर…जो होगा कल रिलीज…। बता दें कि फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है।