News Room Post

RRKPK Teaser: रिलीज हुआ  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का मजेदार टीजर, दिखी आलिया- रणवीर की इंटेंस केमिस्ट्री  

rockey or rani ki pream kahani1

नई दिल्ली। करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म और रणवीर सिंह और आलिया की मचऑवेटिड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। टीजर में रणवीर और आलिया की सिजलिंग केमिस्ट्री को दिखाया गया है, जिसे देखकर शायद रणबीर कपूर को भी जलन हो जाएगी। वाकई रणवीर और आलिया स्क्रीन पर एक साथ तबाही मचा रहे हैं। दोनों स्टार्स को पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया।  तो चलिए जानते हैं कि टीजर में क्या खास है।


क्या है टीजर में खास

टीजर में दिखाया गया है कि ये प्रेम कहानी रॉकी और रानी की है, जहां रॉकी लापरवाह और आजाद है, वो वही रानी एक सोफिस्टिकेडिट लड़की हैं।टीजर में दिखाया गया है कि ये प्रेम कहानी रॉकी और रानी की है, जहां रॉकी लापरवाह और आजाद है, वो वही रानी एक सोफिस्टिकेडिट लड़की हैं।


टीजर में कोई डायलॉग नहीं है..बस म्यूजिक और गाने की धुन पर रणवीर और आलिया की प्यारी और सिजलिंग केमिस्ट्री दिखाई गई है। पहले आलिया और रणवीर एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं, जबकि दूसरे ही पल जुदाई और आंखों में आंसू लिए दिखते हैं। फिल्म पूरी तरह से रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरी है, जिसे देखकर आपके मन में भी प्यार जाग जाएगा।

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का टीजर देखकर अब फिल्म के रिलीज का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है और एक बार फिर करण जौहर ने दिखा दिया कि रोमांटिक फिल्में बनाने में उनका कोई मुकाबला नहीं है। रणवीर और आलिया के अलावा फिल्म में कई मेगा स्टार्स हैं, जो फिल्म में चार-चांद लगाने का काम कर रहे हैं। फिल्म में जया बच्चन और धर्मेंद्र की क्लासिक जोड़ी को दिखा गया है। जबकि फिल्म में शबाना आजमी भी हैं। कुल मिलाकर टीजर देखकर मजा आया और शाहरुख और काजोल की बर्फ में एक-दूसरे पर प्यार बरसाती जोड़ी फिर याद आ गई।

Exit mobile version