News Room Post

Anil Sharma on Amisha Patel: ‘वो बड़े घर की, नेचर में एटीट्यूड…’, ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा का अमीषा पटेल को लेकर बड़ा बयान

Anil Sharma on Amisha Patel

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता को इंजॉय कर रही है। फिल्म इस महीने 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। फिल्म ने रिलीज के 2 हफ्तों में ही 200 करोड़ की शानदार कमाई कर ली थी। अब जब फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन गुजर चुके हैं तो भी फिल्म सिनेमाघरों में करोड़ों का कलैक्शन कर रही है। गदर 2 की सफल के बाद से ही फिल्म की स्टार कास्ट भी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में नजर आए एक्टर सनी देओल, एक्ट्रेस अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म गदर 2 की सफलता पर काफी खुशी जाहिर की लेकिन साथ में एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे देते हैं।

इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि “मैं ऐसा इंसान हूं जिसका कभी के साथ रिश्ता खत्म नहीं होता। भले ही मेरी बहस बाजी हो जाए लेकिन में रिश्ता खत्म नहीं करता।” आगे अनिल शर्मा एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर बात करते हुए कहते हैं कि “कई बार उनकी अमीषा पटेल से तू-तू-मै-मै हुई है। हालांकि बाद में सब कुछ ठीक हो जाता है। अमीषा का नेचर ही थोड़ा ऐसा है। वो बड़े घर की लाडली है तो कई बार उनके नेचर में तुनकमिजाज और एटिट्यूड आ जाता है। साल 2001 में रिलीज हुई गदर फिल्म के दौरान भी मेरी अमीषा के साथ बहस बाजी हुई थी। उस वक्त वो काफी नई थी। उन्हें काम का तजुर्बा नहीं था। हमने उनके पीछे मेहनत की और उनका किरदार फिल्म में निखरकर भी आया।” आगे डायरेक्टर अनिल शर्मा ये कहते हैं कि अमीषा पटेल का दिल काफी साफ है। वो एक अच्छी इंसान भी हैं।

यहां आपको बता दें कि गदर 2 को रिलीज हुए 19 दिन गुजर चुके हैं लेकिन अभी भी फिल्म की कमाई रिकार्ड बना रही है।वेब पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो गदर 2 ने 19वें दिन (मंगलवार) फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलैक्शन 465.65 करोड़ के आसपास हो गया है। जिस तरह से फिल्म की कमाई का आंकड़ा बढ़ रहा है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म का जल्द 500 करोड़ कमा लेगी।

Exit mobile version