नई दिल्ली। सिनेमाघरों में धूम मचा रही अभिनेता सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल हर दिन नए रिकार्ड बना रही है। फिल्म का कलैक्शन हर दिन के साथ बढ़ते जा रहा है। फिल्म बीते 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही फिल्म सिनेमाघरों में अपनी धाक बनाए हुए हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के दो हफ्तों में 400 करोड़ का कलैक्शन कर लिया है। फिल्म का कलैक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों में तो फिल्म की धूम देखने को मिल ही रही है साथ ही अब इस फिल्म की स्क्रीनिंग नए संसद भवन में भी हो रही है। जी हां, आज 25 अगस्त से नए संसद भवन गदर 2 की स्क्रीनिंग शुरु हो गई है जो कि तीन दिनों तक जारी रहेगी। फिल्म की निर्माता कंपनी ज़ी स्टूडियोज़ की तरफ से इसे लेकर जानकारी दी गई है।
‘गदर’ का दूसरा पार्ट है ‘गदर 2’
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गदर 2’ साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर, एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट है। 22 साल बाद ‘गदर 2’ की रिलीज से लोगों में इसे देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म की ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही थी। फिल्म की रिलीज के बाद तो मानों सिनेमाघरों में लोगों का सैलाब ही उमड़ आया।
ALL TIME BLOCKBUSTER… #Gadar2 WREAKS HAVOC in Week 2… Mass pockets on 🔥🔥🔥, continue to set NEW BENCHMARKS… Will continue to dominate the heartland in Week 3 as well… [Week 2] Fri 20.50 cr, Sat 31.07 cr, Sun 38.90 cr, Mon 13.50 cr, Tue 12.10 cr, Wed 10 cr, Thu 8.40 cr.… pic.twitter.com/3DUHj2GIvz
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2023
फिल्म देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। फिल्म के सारे शो हाउसफुल रहे। फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन गुजर चुके हैं और इन 14 दिनों में फिल्म का कलैक्शन 419 करोड़ हो गया है।
क्या बोले अनिल शर्मा
नए संसद भवन में ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग से अनिल शर्मा काफी खुश हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा,, “हमें संसद की तरफ से एक मेल मिला था जिसमें फिल्म की संसद में स्क्रीनिंग की बात कही गई है।” आगे अनिल शर्मा ने कहा कि वो सम्मानित और प्रिविलेज्ड महसूस कर रहे हैं।