News Room Post

Taali Teaser: ‘गाली से ताली तक’, रिलीज हुआ सुष्मिता सेन की सीरीज का टीजर, हैरान कर देगा एक्ट्रेस का ट्रांसजेंडर अवतार

नई दिल्ली। सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी विद्वता से भी करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। सुष्मिता को पर्दे पर देखना हर बार एक नया एक्सपीरियंस होता है। ऐसे में एक्ट्रेस एक बार फिर हाजिर है स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की लड़ाई की कहानी को लेकर। सुष्मिता अपनी अपकमिंग सीरीज ‘ताली’ को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। ये सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। ‘ताली’ ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की जिंदगी और उनकी जिंदगी के सघर्षों की कहानी है, जिन्होंने हजारों परेशानियों के बावजूद कभी हार नहीं मानी। ‘ताली’ में सुष्मिता सेन गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं और आज इस सीरीज का टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है।

आज ‘ताली’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में सुष्मिता सेन का दमदार अवतार देखकर हर कोई दंग रह जाएगा। माथे पर बड़ी बिंदी और साड़ी पहने सुष्मिता ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के अवतार में बेहद असरदार लग रही हैं। सुष्मिता का ये ट्रांसफॉर्मेशन वाकई काबिले तारीफ़ है।

टीजर की शुरुआत ही सुष्मिता सेन की दमदार आवाज में होती है। जिसमें वो खुद को इंट्रोड्यूस करती नजर आती हैं। वो कहती हैं- ‘नमस्कार मैं गैरी…कोई हिजड़ा कहता है तो कोई सोशल वर्कर, ये कहानी है इसी सफर की…’

टीजर में सुष्मिता का ये दमदार अंदाज देखकर इतना अंदाजा तो लग जाएगा आपको कि ‘ताली’ में एक्ट्रेस का परफॉर्मेंस जबरदस्त होने वाला है। ताली के टीजर में कई पंच लाइन हैं, जैसे- ‘ गाली से ताली तक।’ एक सीन में सुष्मिता कहती नजर आती हैं- ‘जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते हैं न, वो कभी जीतते नहीं बाबू।’ ‘ताली’ का टीजर देखकर इतना तो समझ में आ जाएगा आपको कि स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की इस लड़ाई में सुष्मिता सेन ने खुद को पूरी तरह ढाल लिया है।

सुष्मिता सेन की ‘ताली’ 15 अगस्त से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम करेगी। कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने ताली का मोशन पोस्टर भी शेयर किया था। जिसमें एक डायलॉग लिखा था- ‘मैं ताली बजाती नहीं बजवाती हूं।’ हालांकि, मानना पड़ेगा पिछले कुछ सालों में सुष्मिता सेन ने आर्या जैसी वेब सीरीज से जबरदस्त कमबैक किया है।

Exit mobile version