News Room Post

Gandhada Gudi OTT Release Date: पुनीत राजकुमार की फिल्म Gandhada Gudi को ओटीटी पर कब रिलीज़ किया जाएगा

Gandhada Gudi OTT Release Date: पुनीत ने इस फिल्म में अपने कम्फर्ट ज़ोन से हटकर काम किया था। और डायरेक्टर अमोघवर्ष ने भी फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए हैं जिसे देखकर सब हैरान रह गए थे। गंधड़ा गुड़ी फिल्म का दर्शक काफी समय से ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ का इतंज़ार कर रहे थे और अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है। यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।

नई दिल्ली। पुनीत राजकुमार की फिल्म गंधड़ा गुड़ी, पुनीत राजकुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। पुनीत राजकुमार इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गर्व महसूस करते थे और इसको लेकर जुनूनी भी थे। ये एक कन्नड़ा फिल्म थी। आपको बता दें पुनीत राजकुमार की ये फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री ड्रामा फिल्म थी। पुनीत कुमार खुद ट्रेवल को पसंद करते थे। गंधड़ा गुड़ी फिल्म कर्नाटक की सुंदरता और वहां की प्रकृति को दिखाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी पुनीत राजकुमार की इस फिल्म के ट्रेलर की प्रशंसा की थी। पुनीत ने इस फिल्म में अपने कम्फर्ट ज़ोन से हटकर काम किया था। और डायरेक्टर अमोघवर्ष ने भी फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए हैं जिसे देखकर सब हैरान रह गए थे। गंधड़ा गुड़ी फिल्म का दर्शक काफी समय से ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ का इतंज़ार कर रहे थे और अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है। यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।

आपको बता दें गंधड़ा गुड़ी एक जरूर देखी जाने वाली फिल्म है। इस फिल्म को प्रशंसकों ने काफी सराहा था इसके अलावा लोगों का मानना था इस फिल्म में पुनीत राजकुमार की असल जिंदगी देखने को मिलती है इसमें पुनीत राजकुमार खुद को एक स्टार की तरह प्रस्तुत नहीं करते हैं। इस फिल्म को सिनेमाघर में दर्शकों की तरफ से अच्छा प्यार मिला और ऐसा माना जा रहा था कि जल्द इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।

आपको बता दें लगता दर्शक इस फिल्म का ओटीटी प्लेटफार्म पर इंतज़ार कर रहे हैं वहीं बार-बार दर्शकों की उम्मीद पर इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ नहीं किया जा रहा है। ऐसी भी खबरें थीं कि पुनीत राजकुमार के जन्मदिन पर यानि 17 मार्च को ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघर में रिलीज़ हो सकती है। लेकिन मेकर्स ने इस बात को खारिज कर दिया है और उनका कहना है कि वो इसे सिनेमाघर में वापस रिलीज़ नहीं करने वाले हैं।

इसके अलावा अगर ओटीटी प्लेटफार्म की बात करें तो ये बात जरूर चल रही है कि इसे जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा लेकिन एक निश्चित अभी भी मेकर्स की तरफ से बताई नहीं जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि सिनेबाज़ार के ओटीटी प्लेटफार्म पर इसे 17 मार्च को रिलीज़ किया जा सकता है। वहीं गंधड़ा गुड़ी के डब्ड वर्जन को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। जिसकी निश्चित डेट की अब तक घोषणा नहीं हुई है।

Exit mobile version