News Room Post

Giddh: The Scavenger in Oscars: ऑस्कर में जलवा दिखाएगी पंकज मिश्रा की ये फिल्म, शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में मिली जगह

Giddh: The Scavenger in Oscars: शॉर्ट फिल्म गिद्ध: द स्केवेंजर समाज को आईना दिखाने वाली फिल्म है, जिसमें समाज की कठोर और वास्तविक सच्चाई दिखाई गई है, कि कैसे समय आने पर या मदद लेने पर कोई कैसे मुंह फेर लेता है। इस फिल्म में संजय मिश्रा ने उम्दा एक्टिंग की है।

नई दिल्ली। साल 2023 के ऑस्कर में भारत ने धूम मचा दी थी, दीपिका पादुकोण ने भारत को ऑस्कर में  रिप्रेजेंट किया था। इसके अलावा राजामौली की फिल्म आरआरआर ने अवॉर्ड फंक्शन में कई कैटेगरी में अवार्ड जीते लेकिन अब एक और  फिल्म ऑस्कर में अपना परचम लहराने के लिए तैयार है।देश की एक और फिल्म को ऑस्कर की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एंट्री मिली है। ये फिल्म दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा की है। तो चलिए जानते हैं कि ये कौन सी फिल्म है और इस फिल्म में क्या खास है।

 कई अवॉर्ड जीत चुकी है फिल्म

एक्टर संजय मिश्रा पहले से ही अपनी दिग्गज अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। एक्टर की शॉर्ट फिल्म गिद्ध: द स्केवेंजर कई इंटरनेशनल को ऑस्कर में एंट्री मिल गई है। फिल्म को शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है। बता दें कि फिल्म इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जादू चला चुकी है। फिल्म ने हाल ही में एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में अपना लोहा मनवाया है। एशिया इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन में इसी फिल्म के लिए संजय मिश्रा को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा फिल्म को बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में अवार्ड मिला। अब फिल्म ऑस्कर के लिए भी चयनित हो गई है।

क्या संदेश देती है फिल्म

शॉर्ट फिल्म गिद्ध: द स्केवेंजर समाज को आईना दिखाने वाली फिल्म है, जिसमें समाज की कठोर और वास्तविक सच्चाई दिखाई गई है, कि कैसे समय आने पर या मदद लेने पर कोई कैसे मुंह फेर लेता है। इस फिल्म में संजय मिश्रा ने उम्दा एक्टिंग की है।  फिल्म का निर्देशन मनीष सैनी ने किया है, जो नेशनल अवार्ड विनर निर्देशक हैं। अपनी फिल्म पर बरसते प्यार को देखते हुए संजय मिश्रा ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि फिल्म को ग्लोबल लेवल पर प्यार मिल रहा है। एक्टर के लिए ये सफर कभी न भूल पाने है।

Exit mobile version