नई दिल्ली। भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के कल्चर सेंटर में साड़ी पहनकर सुर्खियां बटोरने वाली सुपरमॉडल गिगी हदीद को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि सुपरमॉडल के पास से कथित तौर पर मारिजुआना( एक तरह का ड्रग्स) मिला है। मामले में सुपर मॉडल के साथ मौके पर उनके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि जुर्माना भरने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है। सुपरमॉडल गिगी हदीद ने फोटो पोस्ट कर फैंस को सूचना भी दे दी है कि वो ठीक हैं।
गांजा के साथ पकड़ी गई सुपरमॉडल
मामला 10 जुलाई का बताया जा रहा है, जब सुपरमॉडल आइलैंड्स में मारिजुआना रखने के आरोप में एयरपोर्ट पर पकड़ी गई थी। उस वक्त उनके साथ उनके दोस्त भी मौजूद थे। सुपर मॉडल के पास के अधिकारियों को मारिजुआना (गांजा) मिला। 12 जुलाई को दोनों को मैक्कार्थी समरी कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाते हुए उन्हें जमानत दे दी।हालांकि मामले पर सफाई देते हुए सुपरमॉडल की तरफ से कहा गया कि मॉडल गिगी मेडिकल लाइसेंस के साथ मारिजुआना को लेकर ट्रेवल कर रही थीं। उसका इस्तेमाल वो चिकित्सा उपयोग के लिए कर रखती थी जोकि 2017 से ग्रैंड केमैन कानून के तहत लीगल है।
टाइटैनिक’ एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ चल रहा इश्क वाला लव
सुपरमॉडल गिगी हदीद को भारत में भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के कल्चर सेंटर के उद्घाटन में देखा गया था, जहां वो गोल्डन साड़ी पहनकर पहुंची थी। उन्होंने शाहरुख खान और उनकी लाडली सुहाना खान ने पोज देकर फोटोज खिंचवाए थे। पर्सनल लाइफ की बात करें तो 4 साल तक कैमिला मोरोन को डेट करने के बाद ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद सुपरमॉडल की डेटिंग की खबरें टाइटैनिक’ एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ आने लगी। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है।