नई दिल्ली। फेमस इटैलियन एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिजिडा अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। एक्ट्रेस ने 16 जनवरी को एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। हालांकि मौत किन कारणों से हुई, इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। अपने आखिरी समय में भी एक्ट्रेस अपने बेटे से शोहरत को लेकर कानूनी जंग लड़ रही थी। खबर सामने आने के बाद हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है और हर कोई अपने अंदाज में एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पुरानी फोटोज को शेयर कर रहे हैं।
फर्नीचर वाले की बेटी थी जीना
बताया जाता है कि जीना इतनी ज्यादा खूबसूरत थी कि बड़े-बड़े प्रिंस और राजनेता उन पर मर-मिटने को तैयार रहते थे लेकिन उन्होंने कभी किसी को भी घास नहीं डाली। लीना एक एक्ट्रेस के साथ-साथ एक जर्नलिस्ट और राजनेता भी थी। एक्ट्रेस का जन्म 1927 में हुआ था और उनके पिता फर्नीचर बनाने का काम करते थे।
हालांकि फिर भी लोलो ने अपने बलबूते पर हॉलीवुड इंंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। एक्ट्रेस हॉलीवुड सिनेमा की गोल्डन एज का भी हिस्सा रहीं थी। खास बात ये है कि उन्हीं के नाम पर करिश्मा कपूर का नाम लोलो रखा गया था। जीना के करियर की शुरुआत 1946 से हुई थी और उनकी पहली फिल्म का ना द ब्लैक ईगल’ था। इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अपने बेटे से लड़ रही थी कानूनी लड़ाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीना के पास अथाह संपत्ति थी जिसे उन्होंने अपनी मेहनत से कमाया। आखिरी समय में उनकी संपत्ति को लेकर ही बेटे से विवाद रहा और दोनों ने कानूनी लड़ाई लड़ी। खुद जीना ने इस बात का खुलासा इंटरव्यू में किया था कि जिन प्रोजेक्ट्स को लेकर काम नहीं करना चाहती थी, उनसे बचने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की डिमांड करती थी जिससे डील कैंसिल हो जाए, लेकिन कभी ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि लोग उनकी मुंह मांगी कीमत देने को तैयार रहते थे। इसलिए वो किसी प्रोजेक्ट को मना नहीं कर पाई।