News Room Post

RaajKumar Birthday: ‘अपने बाप से जाकर पूछो, मैं कौन हूं…’, जब सलमान खान ने राजकुमार को दिखाया था एटीट्यूड, जानी ने कर दी थी खटिया खड़ी

RaajKumar Birthday: राजकुमार को अपने डायलॉग की वजह से प्यार से जानी कहा जाता था। उनके हर डायलॉग में जानी शब्द जरूर होता था। फिल्मों के साथ-साथ असल जिदंगी में भी एक्टर का स्वैग अलग था

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सदाबहार जानी..यानी राजकुमार साहब को कौन भुला सकता है। उनका एक्टिंग, एटीट्यूड, डायलॉग डिलीवरी का मुकाबला आज तक कोई नहीं कर पाया है। आज राजकुमार की बर्थ एनिवर्सरी है। आज भी एक्टर की फिल्म तिरंगा लोगों के दिलों में जिंदा है। राजकुमार को अपने डायलॉग की वजह से प्यार से जानी कहा जाता था। उनके हर डायलॉग में जानी शब्द जरूर होता था। फिल्मों के साथ-साथ असल जिदंगी में भी एक्टर का स्वैग अलग था। कहा जा है कि एक्टर हर फिल्म के साथ एक लाख रुपये फीस बढ़ा देते थे। फिल्म चाहे फ्लॉप जाए या हिट..एक्टर हर फिल्म के साथ एक लाख रुपये बढ़ा देते थे। तो चलिए आज जानी की जिंदगी से कुछ अनसुने किस्से बताते हैं।

हर फिल्म के बाद बढ़ा देते थे फीस

जानी और सलमान खान का पंगा बहुत चर्चित रहा था। जब सलमान खान ने एक हिट फिल्म देते ही राजकुमार से पंगा लिया था। कहा जाता है कि फिल्म  ‘मैंने प्यार किया की सक्सेस के बाद पार्टी रखी थी और ये सलमान खान की पहली फिल्म थी। सक्सेस पार्टी में  सूरज बड़जात्या, उनकी फैमिली और राजकुमार समेत कई स्टार आए थे। उस वक्त सलमान का एटीट्यूड सातवें आसमान पर था। बताया जाता है कि सलमान नशे की हालत में पार्टी में पहुंचे थे। जब सूरज बड़जात्या सलमान को सब से मिलाने लगे तो नशे की हालत में सलमान राजकुमार से पूछ बैठे हैं कि आप कौन हैं? ये सवाल जानी को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सलमान से कहा-“बरखुरदार! यह बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं?” ये सुनते ही सलमान खान हैरान हो गए और वहां से निकल गए।

मुंबई में सब-इंस्पेक्टर थे जानी

एक्टर राजकुमार का निधन 3 जुलाई 1996 को हुआ था। राजकुमार कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। वो मुंबई के थाने में सब-इंस्पेक्टर थे। जब पहली बार निर्माता बलदेव दुबे ने उन्हें देखा तो अपनी फिल्म ऑफर कर दी। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा और ऑन स्पॉट सुपरहिट फिल्में दी। एक्टर का डायलॉग ‘आपके पांव देखे, बहुत हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत रखिएगा मैले हो जाएंगे..’ आज भी सबकी जुबां पर है।

Exit mobile version