News Room Post

Salman Khan Threat Mail: सलमान खान को गोल्डी बराड़ ने ही भेजा था धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस ने यूके सरकार को लेटर भेज मांगी मदद

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक्टर को कई धमकियां मिल चुकी हैं जिसके बाद सलमान खान और उनके घर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया हैं। बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को 18 मार्च को एक धमकी भरा ईमेल आया था जिसके बाद पुलिस ईमेल के बारे में पता लगाने में जुट गई थी। अब मुंबई पुलिस ने इस मेल को लेकर एक खुलासा किया हैं जिसमें उन्होंने बताया कि यह मेल जो 18 मार्च को सलमान खान को आया था यह मेल यूके में छिपे गोल्डी बराड़ ने ही भेजा था। हालांकि, अभी तक इस बात पर मुंबई पुलिस को अभी शक हैं इसलिए अब इस मामले को लेकर अब पुलिस और चौकन्ना हो गई हैं।

मुंबई पुलिस ने यूके प्रशासन से की बातचीत

मुंबई पुलिस ने इस मामले में इंटरपोल की सहायता ली हैं और लीगल चैनल के जरिये ब्रिटेन सरकार (संबंधित विभाग को ) को एलआर भेजा था। लेटर ऑफ रिक्वेस्ट में मुंबई पुलिस ने यूके प्रशासन को इस धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी और साथ ही अपने शक के बारे में भी बताया हैं। इस जानकारी में यूके के उस जगह के बारे में भी कहा गया हैं जहां से ईमेल रिसीव किया गया और उसका आईपी एड्रेस भी यूके सरकार को भेजा गया हैं। हालांकि, पुलिस को अभी इसको लेकर सिर्फ शक हैं लेकिन अगर यह शक यकीन में बदला तो मुंबई पुलिस सारे हतकंडे अपना कर गोल्डी बराड़ को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करेगी।

धमकी भरे ईमेल में क्या हैं लिखा

दरअसल, 18 मार्च को सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर को एक धमकी भरा ईमेल आया था जिसके बाद उन्होंने ब्रांदा में इस मेल को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को अपने संज्ञान में ले लिया और इसकी जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं मेल की बात करें तो उसमें लिखा था कि गोल्डी भाई को तेरे बॉस से बात करनी हैं तेरे बॉस ने अब तक वो इंटरव्यू (लॉरेन्स विश्नोई ने एक चैनल में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो सलमान खान को मार डालेंगे) तो देख ही लिया होगा और नहीं देखा तो अपने बॉस को कहना कि देख लें। ईमेल में आगे लिखा था कि मैटर को बंद करना हैं तो बॉस से बोलो फेस टू फेस बात कर लें वरना अगली बार सीधे झटका मिलेगा।

Exit mobile version