News Room Post

Manju Singh Passes Away: गोलमाल फेम अभिनेत्री मंजू सिंह का निधन, लेखक स्वानंद किरकिरे ने दी जानकारी

Manju Singh Passes Away

नई दिल्ली। टेलीविजन की दिग्गज अभिनेत्री मंजू सिंह का बीमारी के बाद निधन हो गया है। ये जानकारी उनके परिवार ने शनिवार को दी। परिवार ने कहा कि गुरुवार को मुंबई में उनका निधन हो गया। परिवार ने मीडिया को बताया, “हम गंभीर दुख के साथ आपको सूचित कर रहे हैं कि मंजू सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने एक सुंदर और प्रेरक जीवन जिया। उनके ‘मंजू दीदी’ से ‘मंजू नानी’ तक के सफर के लिए याद किया जाएगा।”

गीतकार, गायक और पटकथा लेखक स्वानंद किरकिरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते दूरदर्शन में मंजू सिंह के साथ काम करने के अपने समय को याद किया। अपने पोस्ट में स्वानंद ने लिखा, ”मंजू सिंह जी नहीं रही! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लाई थी दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने ! उन्होंने डीडी के लिए कई नायब शोज़ एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फ़िल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है…अलविदा !”

आपको बता दें, मंजू सिंह ने 1980 के दशक के शुरूआती दिनों में छोटे पर्दे पर पहला प्रायोजित कार्यक्रम ‘शो थीम’ के साथ शुरूआत की। इसके बाद में उन्होंने रंगीन प्रसारण के प्रारंभिक युग में दूरदर्शन के लिए धारावाहिकों, बच्चों के शो, आध्यात्मिक से सक्रियता और अन्य सार्थक विषयों से लेकर कई यादगार टेलीविजन कार्यक्रमों को प्रोड्यूस किया। उनमें से कुछ में ‘एक कहानी’, ‘स्वराज’, ‘अधिकार’ शामिल थे और बच्चों के शो ‘खेल खिलाड़ी’ की एंकरिंग की, जो उस समय सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक था। सिंह ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया।

Exit mobile version