News Room Post

Goodbye Box Office Collection Day 3: शानदार फिल्म होने के बाद Goodbye फिल्म के कलेक्शन असरदार नहीं है

नई दिल्ली। पिछले शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम है गुडबाय (Goodbye)। इस फिल्म में एक खास बात ये थी कि ये फिल्म संवेदनशील बात कहते हुए भी हास्य के कुछ हिस्से अपने दर्शकों के लिए छोड़ जाती थी। इस फिल्म ने ज्यादातर दर्शकों को इमोशनल कर दिया था। कहानी एक परिवार से थी और आपके परिवार को छू कर जाती थी। हालांकि ये कोई बड़े बैनर की फिल्म नहीं थी और न ही इस फिल्म की मार्केटिंग में भी ज्यादा जोर दिया गया था। इसके अलावा ऐसा भी नहीं था कि इस फिल्म में कोई बहुत ज्यादा एक्शन हो। इस फिल्म में संवेनदशील मुद्दे पर बातचीत थी जो बेहद इमोशनल करके जाती थी। गुडबाय को निर्देशक विकास बहल (Vikas Bahl) ने बनाया है। यहां हम आपको इस फिल्म के कलेक्शन (Goodbye Box Office Collection) के बारे में बताएंगे।

इस फिल्म को बेहद न्यूनतम स्तर की ओपनिंग मिली थी और ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म ने मात्र 90 लाख से 1 करोड़ रूपये के बीच की ओपनिंग की है। इसके अलावा फिल्म ने दूसरे दिन में कमाई में बढ़त हासिल करते हुए 1 करोड़ 35 लाख रूपये का कारोबार किया है। इसके अलावा अगर रविवार की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 1 करोड़ 50 लाख रूपये के आसपास का कारोबार किया है। अगर इस फिल्म की 3 दिन की कुल कमाई की बात करें तो मात्र 4 करोड़ रूपये की कुल कमाई इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में की है।

इस तरह की कमाई इस फिल्म के लिए बेहद निराशाजनक है। ऐसी कमाई इसलिए हुई है क्योंकि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखने नहीं गए हैं। उसका एक सबसे बड़ा कारण है कि इस फिल्म के बारे में ज्यादातर दर्शक जानते ही नहीं हैं। ये एक वैसी ही फिल्म है जो कब सिनेमाघर में आई और गई पता नहीं चला। अगर इस फिल्म की मार्केटिंग पर जोर दिया गया होता तो इसके कलेक्शन कुछ अलग होते। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे कलाकार ने काम किया है। जिनके पुरानी फिल्मों के शो आज भी हाउसफुल चल रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म में इतने बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana), और नीना गुप्ता होने के बावजूद फिल्म कलेक्शन के मामले में पीछे रह रही है। जो बेहद अफ़सोस की बात है। वैसे आगे इस फिल्म के कलेक्शन (Goodbye Film Collection) के ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है पर आगे क्या होगा ये वक़्त बताएगा।

Exit mobile version