News Room Post

Goodbye OTT Release Date: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदना की फिल्म गुडबाय कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी

Goodbye OTT Release Date: अब इस फिल्म की ओटीटी चर्चा जोरों से है काफी समय से दर्शक फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बात कर रहे हैं। यहां हम आपको गुडबाय फिल्म की ओटीटी रिलीज़ (Good Bye OTT Release Date) डेट के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की फिल्म गुडबाय (Good Bye) 7 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज़ हुई। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नीना गुप्ता, पावैल गुलात और शिविन नारंग भी मुख्य भूमिका में थे। गुडबाय फिल्म का लेखन और निर्देशन विकास बहल ने किया था। ये एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। फैमिली ड्रामा होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सफलता नहीं मिल पाई। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलने के बाद भी फिल्म का कलेक्शन मात्र 10 करोड़ रूपये के आसपास ही रहा जबकि फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रूपये के आसपास था। ऐसे में छोटे बजट में बनी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप फिल्म साबित हुई। अब इस फिल्म की ओटीटी चर्चा जोरों से है काफी समय से दर्शक फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बात कर रहे हैं। यहां हम आपको गुडबाय फिल्म की ओटीटी रिलीज़ (Good Bye OTT Release Date) डेट के बारे में बताएंगे।

हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) रिलीज़ हुई। इस फिल्म की भी खूब तारीफ हुई लेकिन फिल्म सिर्फ 20 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन ही अब तक कर पाई है। लगभग यही हाल गुडबाय का भी रहा था और फिल्म मात्र 10 करोड़ रूपये के आसपास का ही कलेक्शन कर पाई थी। अमिताभ बच्चन की दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पाईं हैं। गुडबाय फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की डिमांड जोरों से हैं और जो भी दर्शक ने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा है वो इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं।

गुडबाय फिल्म को 2 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) के ओटीटी (ott) प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। तो अगर आप रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की फिल्म को घर बैठकर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर 2 दिसंबर से देख सकते हैं। आम तौर पर ऐसा होता है जब भी कोई फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होती है तो वो कुछ महीनों बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो जाती है। ऐसे में ऐसी फिल्मों को दर्शक ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। वहीं जो लार्ज स्केल पर बनी फिल्म होती हैं उन्हें दर्शक सिनेमाघर में देखते हैं।

आजकल छोटी फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर नहीं जा रहे हैं| आश्चर्य होता है जब दर्शक अमिताभ बच्चन जैसे महानायक की फिल्म देखने के लिए भी सिनेमाघर नहीं जाते हैं। इसका एक सीधा कारण है, दर्शकों का, इन फिल्म के प्रति उत्साह न होना। जो फिल्म दर्शकों को पसंद आती है और उनका उत्साहवर्धन करती है, वो उसे सिनेमाघर में जाकर देखना पसंद करते हैं वहीं जो फिल्म उन्हें उत्साहित नहीं करती है, उस फिल्म का दर्शक ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार करते हैं। ऐसे में सिनेमाघर में गुड बॉय फिल्म भी दर्शकों का ध्यान खींचने में असफल रही और अब नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है।

Exit mobile version