News Room Post

Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर गूगल ने किया एक्ट्रेस को याद, बेहद खास अंदाज में दी फीमेल सुपरस्टार को श्रद्धांजलि

Sridevi Birth Anniversary: गूगल ने अपने डूडल में श्रीदेवी की इमेज पोट्रे कर एक्ट्रेस को याद किया है। आपको बता दें कि आज जब भी आप गूगल ओपन करेंगे, आपको डूडल में श्रीदेवी की छवि नजर आएगी।

नई दिल्ली। श्रीदेवी अगर आज हमारे बीच होतीं तो अपना 60 वां जन्मदिन मना रही होतीं। जी हां, आज भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की 60th बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में गूगल ने भी एक्ट्रेस को उनके जन्मदिन के दिन एक बेहद ही खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने अपने डूडल में श्रीदेवी की इमेज पोट्रे कर एक्ट्रेस को याद किया है। आपको बता दें कि आज जब भी आप गूगल ओपन करेंगे, आपको डूडल में श्रीदेवी की छवि नजर आएगी।

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने भी फोटो पोस्ट कर एक्ट्रेस को याद किया है। इतना ही नहीं श्रीदेवी को ट्रिब्यूट देने के लिए बोनी कपूर ने गूगल का धन्यवाद भी किया है और गूगल के डूडल का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है। तो वहीं श्रीदेवी की बेटियों जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर ने भी अपनी मां को याद किया है।

श्रीदेवी साल 2018 में भतीजे मोहित मारवाह की शादी में दुबई गई थी लेकिन अफ़सोस वो कभी वापस नहीं लौटी। दुबई के जिस होटल में श्री पति बोनी के साथ ठहरी थी, उसी होटल के कमरे के बाथरूम में एक हादसे में बाथरूम के बाथटब में डूबने से एक्ट्रेस की मौत हो गई। इस भयानक हादसे ने हमसे हमारा सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार छीन लिया।

बता दें कि, श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर अब बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपने पैर जमा चुकीं हैं। तो वहीं छोटी बेटी ख़ुशी कपूर जल्द ही जोया अख्तर की ‘द आर्चिज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली है।

Exit mobile version