News Room Post

गोपीबेन ने ससुराल जाते हुए किसके लिये रोकी गाड़ी, पहचानों तो जाने

नई दिल्ली। स्टार प्लस का शो साथ निभाना साथिया(Sath Nibhana Sathiya Season-1) कभी कोकिलाबेन और गोपी और अहम की केमिस्ट्री की वजह से काफी पॉपुलर हुआ था। शो भले ही टीवी पर खत्म हो गया है लेकिन शो से जुड़े मीम्स सोशल(Sath Nibhana Sathiya Memes) मीडिया पर टॉप पर बने रहते हैं। हाल ही में रसोड़े में कौन था, अहम का तौलिया गिरा तो गोपी ने क्या देखा जैसे मीम्स वायरल हुए थे, अब सोशल मीडिया पर शो का एक और  वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोपीबेन को रोकने के लिए बच्ची दौड़ रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बच्ची कौन है और अब कैसी दिखती है।


मीम्स हो रहे वायरल

सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल(Sath Nibhana Sathiya Memes) हो रहा है, जिसमें गोपी की शादी के बाद विदाई हो रही है और एक छोटी की बच्ची गोपी की गाड़ी के पीछे भाग रही है और गोपीबेन चिल्ला रही है। वो बच्ची और कोई नहीं बल्कि अशनूर कौर(Ashnoor Kaur) हैं, वो अब काफी बड़ी हो गई हैं। अशनूर(Ashnoor Kaur) इतनी बड़ी हो गई हैं कि वो अब कॉलेज जाने लगी हैं। एक्ट्रेस ने अपने गोपीबेन वाले मूमेंट को रिएक्टर किया है। दरअसल अशनूर कौन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ गोपीबेन-गोपीबेन चिल्ला रही हैं…ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।


कई सीरियल्स में कर चुकी हैं काम

फैंस भी अशनूर(Ashnoor Kaur) के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यार बहुत ही फनी है..बिल्कुल ऑरिजनल सीन की तरह..। हमें ऐसे मजेदार सीन्स को वायरल करने की जरूरत है।एक दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि अशनूर जो कहना चाह रही है वह है “गोपी बेनननन,” गोपी बेनन!”। बता दें कि अशनूर कौर टीवी एक्ट्रेस हैं और वो कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं, जिसमें पटियाला बेब्स, शोभा सोमनाथ की, तुम साथ हो जब अपने, देवों के देव महादेव शामिल है।

Exit mobile version