News Room Post

Govinda-Sunita: भांजे कृष्णा अभिषेक पर फूंटा गोविंदा का गुस्सा, बोले- सच एक दिन बाहर आएगा और…

Govinda-Sunita

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा अपने मस्ती-मजाक वाले कैरेक्टर के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों से एक्टर ने लोगों को खूब हंसाया-गुदगुदाया। अपनी एक्टिंग और डांसिंग के लिए तो गोविंदा चर्चा में रहते हैं ही साथ ही भांजे कृष्णा अभिषेक संग उनका विवाद भी किसी से छिपा नहीं है। गोविदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक कई मौकों पर एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी भी कर चुके हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। ताजा विवाद में गोविदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने अभिषेक और भांजी आरती सिंह को लेकर खुलकर नाराजगी दिखाई और ये तक कह दिया कि एक दिन सच सबके सामने आएगा।

क्या है पूरा मामला…

हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि उनके मामा गोविदा ने मुश्किल वक्त में उनका काफी साथ दिया। कृष्णा अभिषेक ने बताया कि उनके मामा ने मुश्किल वक्त में साथ देते हुए 2 हजार रूपए महीना दिया था और उनकी बहन आरती की फीस का खर्च भी उन्होंने ही उठाया था।

जब गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के आगे कृष्णा अभिषेक के इस बयान का जिक्र किया गया तो वो भड़क गए। पहले तो गोविंदा ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया और कहा कि वो मीडिया के सामने पारिवारिक मामलों पर बात नहीं करना चाहते लेकिन बाद में उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।

‘मुझे चिढ़ हो रही है…’ – सुनीता आहूजा  

एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक को लेकर कहा कि हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहते। उन लोगों ने जो भी अब तक कहा है वो सब झूठ था। इसी वजह से मुझे उन लोगों और इन बातों से चिढ़ होती है। मैं और गोविंदा अब उनसे कुछ नहीं कहना चाहते। बस मुझे अब दुख है कि क्यों मैंने उस वक्त उनकी देखभाल की।

सच एक दिन बाहर आएगा- गोविंदा 

पहले तो भांजे कृष्णा और भांजी सुनीता को लेकर गोविंदा कुछ भी कहने से बचते दिखे लेकिन फिर वो भी बोल उठते हैं कि वो लोग तब काफी छोटे थे और मुझे नहीं पता उन्हें क्या कुछ कहा गया। या क्या कहानियां उनके सामने रखी गई। जब आप किसी की मदद करते हैं और तब भी वो आपकी तारीफ नहीं करते तो उन लोगों का धन्यवाद। एक दिन आएगा जब सच सबके सामने होगा। इसी कारण मैं कभी किसी की सुनी-सुनाई बातों पर यकीन नहीं करता।

Exit mobile version