News Room Post

63rd Grammy Awards 2021: सिंगर Beyonce ने रचा इतिहास, 28वीं बार जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

grammy 2021

नई दिल्ली। म्यूजिक वर्ल्ड के सबसे मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2021) के विनर्स (Grammy Awards 2021 Winner List) का ऐलान हो गया है। लॉस एंजिल्स कन्वेंशन सेंटर में 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। कोरोना महामारी के कारण इस समारोह का आयोजन इस साल देरी से हुआ है। पहले ये अवॉर्ड शो 31 जनवरी को होने वाला था। जिसके बाद इसका आयोजन 14 मार्च रविवार को किया गया। इस बार अवॉर्ड शो को मशहूर कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नोआह ने होस्ट किया। इस साल पॉप स्टार ब‍ियोंसे (Beyonce) ने इतिहास रच द‍िया है। उन्होंने 28वीं बार ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया है।

ब‍ियोंसे पहली ऐसी फीमेल सिंगर हैं जिन्होंने लगातार 28वीं बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया। ऐसे में इस लेख में हम आपको इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर्स की पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

बेस्ट रैप एलबम- किंग्स डिजिज, नास

बेस्ट म्यूजिक फिल्म- लिंटा रोन्सटाड- द साउंड ऑफ माई वायस, सिंटा रोन्सटाड

बेस्ट रॉक एलबम- द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स

बेस्ट कंट्री एलबम- वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेगन थी स्टेलियन

बेस्ट रिदम एंड ब्लूज- ब्लैक परेड, बियांसे

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम- अमेरिकन स्टैंडर्ड, जेम्स टेलर

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल

बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एलबम- बुब्बा, केट्रानाडा

बेस्ट जैज वोकलल एलबम- सिक्रेट्स आर द बेस्ट स्टोरीज, कर्ट एलिंग फीचरिंग डेनिलो पेरेज

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल

बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एलबम- इट इज व्हाट इट इज, थंडरकैट

बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एलबम- ट्राइलॉजी 2, चिक कोरिया, क्रिस्टियन मैकब्राइड और ब्रायन ब्लेड

बेस्ट स्पोकेन वर्ड एलबम- ब्लोआउट- करप्टेड डेमोक्रेसी, रोग स्टेट रशिया, और द रिचेस्ट, मोस्ट डिस्ट्रक्टिव इंडस्ट्री ऑन अर्थ, रशेल मैडो।

Exit mobile version