News Room Post

Grehlakshmi MRS INDIA: गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले का हुआ शानदार आयोजन, इस आधार पर चुने गए विनर्स

Grehlakshmi MRS INDIA: आपने मिस इंडिया तो सुना होगा लेकिन गृहलक्ष्मी हर साल मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट का आयोजन करता है। ऐसे में गृहलक्ष्मी ने इस साल भी अपने मच अवेटेड ब्यूटी पेजेंट गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 का आगाज किया जिसका ग्रैंड फिनाले बीते 14 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से...

नई दिल्ली। दुनिया के सामने खुद को साबित करने की कोई उम्र नहीं होती। आप किसी भी उम्र में अपने आप को साबित कर सकते हैं। मॉडलिंग का नाम जैसे ही हम सुनते हैं हमारे जहन में यही ख्याल आता है कि ये तो बस एक लिमिटेड उम्र तक ही कर सकते हैं लेकिन इस मिथ्या को गृहलक्ष्मी ने तोड़ा है। जी हां, आपने मिस इंडिया तो सुना होगा लेकिन गृहलक्ष्मी हर साल मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट का आयोजन करता है। ऐसे में गृहलक्ष्मी ने इस साल भी अपने मच अवेटेड ब्यूटी पेजेंट गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 का आगाज किया जिसका ग्रैंड फिनाले बीते 14 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले:

गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 का ये ग्रैंड फिनाले ग्लैमर और फैशन से भरपूर था। इस ब्यूटी पेजेंट को तीन कैटेगरी सिल्वर,गोल्ड और एलीट कैटेगरी में बांटा गया था। हर कैटेगरी में दस-दस सुंदरियों को स्थान दिया गया था। बता दें कि देश के अलग-अलग कोनों से पांच हजार गृहणियों में से इन तीस गृहणियों को गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया था।

सिल्वर,गोल्ड और एलीट इन तीनों कैटेगरी में गृहणियों को उनकी उम्र के हिसाब से रखा गया था जिसमे एलिट कैटेगरी में पचास साल से अधिक उम्र की गृहणियों को स्थान दिया गया था। हर कैटेगरी में फर्स्ट रनरअप, सेकेंड रनरअप और विनर को चुना गया यानी की इस कॉम्पिटिशन में हर कैटेगरी की अपनी विनर रहीं जिन्होंने गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 का ख़िताब अपने नाम किया।

गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले में पहले इंट्रोडक्शन राउंड हुआ जिसमें इन तीनों टॉप 30 गृहणियों ने अपने-अपने अंदाज में अपना इंट्रोडक्शन दिया। इसके बाद इसी इंट्रोडक्शन के आधार पर हर कैटेगरी से टॉप 6 कंटेस्टेंट को चुना गया। जिसके बाद इन टॉप 6 कंटेस्टेंट से ग्रैंड फिनाले की ज्यूरी ने कुछ सवाल किये, जिसके आधार पर फर्स्ट रनरअप, सेकेंड रनरअप और विनर के नाम का ऐलान किया गया। बता दें कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस कविता घई, मिताली हांडा, प्रेरणा मल्हान, जय मदान और सयाली भगत गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले की ज्यूरी में शामिल रहीं।

Exit mobile version